पटना: बिहार के पटना में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ (MP Sports Festival In Patna ) हो गया. चार दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया. यह खेल एक से 4 अप्रैल तक चलेगा. क्षेत्र में खेल बढ़ावा को लेकर पटना में पहली बार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक नितिन नवीन, अरुण कुमार, मेयर सीता साहू, एथलीट खिलाड़ी कृति राज सिंह अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः Amit Shah Sasaram Visit Canceled: 'अपने कार्यक्रम के लिए लोगों की जान नहीं दिलवाएंगे', सरकार पर भड़के सम्राट
राज्य से 1500 खिलाड़ी पहुंचेः सांसद खेल महोत्सव में बिहार के विभिन्न जिलों से पंद्रह सौ खिलाड़ी भाग लिए हैं, जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, कराटे और सतरंज के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. जूनियर, सब जूनियर खिलाड़ी भाग लिए हैं. ग्रामीण परिवेश में रहने वाले खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है.
नए-नए खिलाड़ियों को मौकाः पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और मेयर सीता साहू ने मैदान में उतरकर फुटबॉल को किक कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच की एक विशेष पहल है कि देश के हर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है, नए-नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखकर उनको आगे बढ़ाया जाए, जिससे खिलाड़ियों को पहचान मिले.
खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगाः इस महोत्सव में बिहार के कई जिलों से खिलाड़ी पहुंचे हैं. उन खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ाना हैं. बिहार के कई खिलाड़ी आज बिहार ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में नाम और पहचान बना रहे हैं. देश भी गौरवान्वित हो रहा है. 4 दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन 4 अप्रैल को होगा, जिसमें सांसद रविशंकर प्रसाद के साथ विधायिका श्रेयसी सिंह मौजूद रहेंगी. खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
"सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री की विशेष योजना है. देश के हर संसदीय क्षेत्र में नए नए खिलाड़ी को मौका मिले. इसी को देखते हुए पटना में सासंद केल महोत्सव का आयोजन किया गया है. एथलिटिक्स कृति राज भी मौजूद हैं. वे बच्चों का हौसला बढ़ाएंगी." - रविशंकर प्रसाद, BJP सांसद, पटना साहिब