पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार के बाहर फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग अपनी पीड़ा बताते हुए रो ( cried outside CM Nitish Janata Darbar) पड़े. दोनों अपने शराबी बेटे से परेशान हैं. दोनों जनता दरबार में जाना चाहती थे, लेकिन नहीं जा पाए. पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि बेटा राहुल शराब पीता है. शराब पीने के बाद मारपीट भी करता है. जान से मारने के लिए रिवाल्वर भी कनपटी पर रख दिया था.
ये भी पढ़ें : Patna News: VIDEO: पूर्व मिसेज इंडिया का कंकड़बाग थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, समझाती रह गई पुलिस लेकिन...
शराब पीकर हमलोगों को मारता है: राजधानी पटना से सटे विक्रम में रहने वाले सत्येंद्र शर्मा और उनकी पत्नी शीला मनी देवी अपने बेटे राहुल से परेशान हैं. बेटा शराबी है और शराब पीकर मां बाप को भी पीटता है. बेटे को पकड़वाया भी है. जेल भी गया है, लेकिन उसके बाद भी बेटे में कोई सुधार नहीं है. शराबी बेटे से परेशान होकर दोनों ने घर ही छोड़ दियाहै. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने पहुंचे हैं.
"बेटा का नाम राहुल है. बहुत शराब पीता है. मारपीट कर रहा था तो पुलिस से पकड़वाया भी है. बिहटा में भी दो बार पकड़ाया है. तीन बार जेल जा चुका है. जेल जाने से डरता नहीं है. जेल को ससुराल मानता है." - शीला मनी देवी, मां
"बेटा शराबी है और शराब पीकर मां बाप को भी पीटता है. बेटे को पकड़वाया भी है, लेकिन उसके बाद भी बेटे में कोई सुधार नहीं है. शराबी बेटे से परेशान होकर दोनों ने घर ही छोड़ दिया है." -सत्येंद्र शर्मा, पिता
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है: शीला मनी देवी का कहना है कि शराब पीकर आता है. मारपीट करता है. तोड़फोड़ करता है. हम लोगों को खाने-पीने तक नहीं देता है. घर से भी निकाल दिया है. मुख्यमंत्री से न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंचे हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही करवाया है, लेकिन अभी तक मिलने नहीं दिया गया है. डर कर हम लोग रेन बसेरा के आर ब्लॉक पर रह रहे हैं. घर जाएंगे तो पैर हाथ तोड़ देगा.
पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई हूं लेकिन कार्रवाई नहीं हुई: शीला मनी देवी का कहना है कि पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. न्याय की गुहार लगाने मुख्यमंत्री के पास आई हैं. दर्द की ये दास्तां बताते हुए पीड़ित महिला रो पड़ीं .मुख्यमंत्री से हमको मिला दीजिए. जब से बेटे ने लव मैरिज किया है तब से और ज्यादा परेशान कर रहा है.