पटना: राजधानी के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा में स्थित विशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल में फीस को लेकर अभिभावक और स्कूल संचालिका में झड़प हो गई. झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अभिभावक और स्कूल संचालिका में हाथापाई और बक-झक साफ तौर पर देखी जा सकती है.
अभिभावक और स्कूल संचालिका में झड़प
पूरा मामला स्कूल फीस देते वक्त ट्रांसपोर्टेशन फीस देने से जुड़ा है. अभिभावक का कहना था कि 3 महीने जब लॉकडाउन रहा. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस लिए गए तो फिर ट्रांसपोर्टेशन का और इलेक्ट्रिसिटी मेंटेंनेस चार्जेस को फीस में क्यों जोड़ा गया है. अभिभावक ट्रांसपोर्टेशन फी नहीं देने की बात कह रही थी, मगर स्कूल संचालिका का साफ कहना था कि फीस के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन फीस भी लिए जाएंगे. इसी मामले में वीडियो बनाती अभिभावक पर संचालिका नाराज हो गई और हाथापाई की भी नौबत आ गई.
बदसलूकी का आरोप
अभिभावक स्कूल संचालिका के केबिन में वीडियो बनाने लगी और वीडियो में उन्होंने पूछा कि एजुकेशन फीस के साथ आखिर अभिभावक ट्रांसपोर्टेशन फी क्यों दें. इसी मसले पर स्कूल संचालिका बिफर पड़ी और अपने स्टाफ को केबिन में बुला कर महिला से मोबाइल छीन लिया. आरोप है कि संचालिका ने महिला अभिभावक को अपनी केबिन से धक्के मारकर बाहर निकलवाया. इसी मामले को लेकर महिला अभिभावक ने अपनी नाराजगी जताई और स्कूल में जमकर हंगामा किया. महिला ने स्कूल की निदेशिका पर हाथापाई और बदसलूकी करने का आरोप लगाया.
सभी प्रकार की फीस लेने का आरोप
पटना में चल रहे कॉरपोरेट्स स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक इन दिनों स्कूल फी देने में अपनी अक्षमता बता रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन पीरियड में स्कूल वाले सभी प्रकार की फीस ले रहे हैं.
नोट- ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.