पटना: राजधानी में लगातार 6ठे दिन भी जलजमाव की स्थिति बरकरार है. राजेंद्र नगर इलाके में जलजमाव से निजात दिलाने की कोशिश जारी है. पप्पू यादव शुक्रवार को भी पटना के इलाके में राहत सामाग्री बांटते दिखाई दिए. इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि पटना के इस हालात के लिए सरकार जिम्मेदार है. उनकी ओर से राहत और बचाव की लगातार कोशिश पर उन्होंने कहा कि बेटा होने का फर्ज निभा रहा हूं. पप्पू यादव ने कहा कि मां को कुछ होगा तो बेटे को दर्द होगा. पूरा बिहार उनका परिवार है, इसलिए वो आए हैं.
केरल और बिहार में भेदभाव क्यों?
पप्पू यादव ने कहा कि मास्टर प्लान से बने एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी राजेंद्र नगर का जब यह हाल है तो और जगह का क्या हाल होगा. पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी और कमिश्नर ने पटना को बर्बाद कर दिया. मौके पर पप्पू यादव ने सवाल किया कि जब केरल में त्रासदी आई तो वहां की गाड़ियों और क्षति का इंश्योरेंस दिया गया, ऐसे में सरकार जवाब दे कि क्या बिहार के साथ भी ऐसा होगा.
राज्य सरकार पर किया प्रहार
नीतीश सरकार पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बजट के नाम पर 740 करोड़ रुपया हर साल मिलता है. वह कहां जा रहा है सरकार जवाब दे. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार केवल शिलान्यास और उद्घाटन करने में व्यस्त है. उन्होंने नीतीश सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया है.
BJP और RJD को भी घेरा
पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 90 के दशक से पटना में बीजेपी के लोग प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. लेकिन, उन्हें इस जलजमाव पर भी शर्म नहीं आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं पर 302 का मुकदमा होना चाहिए. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष की बात करना बेवकूफी है. विपक्ष को केवल रिश्तेदारी से मतलब है. मानवता से उनका कोई लेना-देना नहीं है.