पटना: जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बिहार में 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. इसी के साथ जाप पटना की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इसी के साथ उन्होंने विरोधियों पर भी निशाना साधा.
पप्पू यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने बिहार के अधिकांश जिलों में सर्वे किया है. सर्वे में ये बात निकल कर सामने आई कि जनता पप्पू यादव को चेहरा बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अब तीन साल बनाम 30 साल की चुनौती खड़ी हो गई है. लोगों में बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोश है, हम नीतीश कुमार को पांच साल के सुशासन के लिए चुनौती देंगे.
क्या बोले पप्पू
- पप्पू यादव ने कहा कि पटना के सभी सीटों पर जाप के जनप्रतिनिधि चुनावी मैदान में उतरेंगे.
- बिहार में 150 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव
- पटना की सभी सीटों पर आर-पार की तैयारी
पटना को नंबर वन बनाएंगे- पप्पू यादव
कोर कमिटी ने बिहार में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की इजाजत दी है. कुछ सीटों पर हम गठबंधन करेंगे. पटना जिले की सभी विधानसभा सीटों पर हम उम्मीदवार उतारेंगे. पटना की जनता नर्क में जी रही है. अब आर-पार की लड़ाई होगी. हम पटना को नंबर वन शहर बनाएंगे.
जाप प्रमुख पप्पू यादव ने आगे कहा कि, बिहार विधानसभा चुनाव में 85 फीसदी युवाओं को टिकट देंगे. 40 सीटों पर बूथ कमेटी तैयार है. इसी के साथ अपराधी और माफियाओं को किसी भी सूरत में टिकट नहीं दिया जाएगा.