ETV Bharat / state

बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग, माफियाओं से मिले हैं ड्रग्स विभाग के अधिकारी: पप्पू यादव - चुनाव आयोग पर देशद्रोह का मुकदमा

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग में ड्रग्स विभाग के अधिकारियों और माफियाओं में मिलीभगत का आरोप पर लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों और संक्रमित लोगों के आंकड़े छिपा रही है.

pappu
Pappu Yadav
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:07 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के मामले के तेजी से बढ़ने के कारण पटना में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि इसकी मांग में करीब सात गुना की वृद्धि हो गई है. ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. इसी बीच जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग में माफियाओं और ड्रग्स विभाग के अधिकारियों में मिलीभगत का आरोप पर लगाया.

पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर बिहार सरकार पर कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों और संक्रमित लोगों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पहले से ही सरकार को पता था कि दूसरी और तीसरी वेव में संक्रमण का स्तर तेज होगा, तो सरकार ने पूर्व में तैयारी क्यों नहीं की. इस आपदा की घड़ी में पीएम चेयर फंड और पीएम केयर्स फंड कहा है. आखिरकार इस फंड में रखे रुपए क्यों नहीं खर्च किए जा रहे हैं.

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ें किए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच बंगाल में कई चरणों में कराए जा रहे चुनाव और अन्य राज्यों में चुनाव की तैयारी करने को लेकर चुनाव आयोग पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

'संक्रमित मरीजों के प्राण बचाने वाली दवा (रेमेडेसीविर), जिसकी कीमत 8 हजार रुपए हैं. वह बाजारों में 25 हजार रुपये में ब्लैक में बिक रही है. इस आपात स्थिति में संक्रमित मरीजों को जिस दवा की सबसे ज्यादा जरूरत है, उसकी ब्लैक मार्केटिंग ड्रग माफिया कर रहे हैं. उनको संरक्षण देने का काम ड्रग विभाग में बैठे लोग कर रहे हैं': पप्पू यादव, जाप प्रमुख

पप्पू यादव, जाप प्रमुख

ये भी पढ़ें: कोरोना पर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग खत्म, कहा- सर्वदलीय बैठक के बाद लेंगे निर्णय

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव सिपारा के ऑक्सीजन सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट देखने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि लिक्विड गैस को बढ़ाने के लिए सरकार किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रही है, जबकि बिहार में रोजाना तीन टैंकर लिक्विड की जरूरत फिलहाल बताई गई है. ऐसे में जो ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांटों में रिफिल किए जा रहे हैं, उन्हें दवा माफियाओं और नेताओं की मिलीभगत से कुछ चुनिंदा जगहों पर मुहैया करवाया जा रहा है.

पटना: कोरोना संक्रमण के मामले के तेजी से बढ़ने के कारण पटना में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि इसकी मांग में करीब सात गुना की वृद्धि हो गई है. ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ रहा है. इसी बीच जाप प्रमुख पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग में माफियाओं और ड्रग्स विभाग के अधिकारियों में मिलीभगत का आरोप पर लगाया.

पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर बिहार सरकार पर कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों और संक्रमित लोगों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पहले से ही सरकार को पता था कि दूसरी और तीसरी वेव में संक्रमण का स्तर तेज होगा, तो सरकार ने पूर्व में तैयारी क्यों नहीं की. इस आपदा की घड़ी में पीएम चेयर फंड और पीएम केयर्स फंड कहा है. आखिरकार इस फंड में रखे रुपए क्यों नहीं खर्च किए जा रहे हैं.

देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
इसके साथ ही पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ें किए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के बीच बंगाल में कई चरणों में कराए जा रहे चुनाव और अन्य राज्यों में चुनाव की तैयारी करने को लेकर चुनाव आयोग पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

'संक्रमित मरीजों के प्राण बचाने वाली दवा (रेमेडेसीविर), जिसकी कीमत 8 हजार रुपए हैं. वह बाजारों में 25 हजार रुपये में ब्लैक में बिक रही है. इस आपात स्थिति में संक्रमित मरीजों को जिस दवा की सबसे ज्यादा जरूरत है, उसकी ब्लैक मार्केटिंग ड्रग माफिया कर रहे हैं. उनको संरक्षण देने का काम ड्रग विभाग में बैठे लोग कर रहे हैं': पप्पू यादव, जाप प्रमुख

पप्पू यादव, जाप प्रमुख

ये भी पढ़ें: कोरोना पर CM नीतीश की हाईलेवल मीटिंग खत्म, कहा- सर्वदलीय बैठक के बाद लेंगे निर्णय

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव सिपारा के ऑक्सीजन सिलेंडर बॉटलिंग प्लांट देखने पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि लिक्विड गैस को बढ़ाने के लिए सरकार किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठा रही है, जबकि बिहार में रोजाना तीन टैंकर लिक्विड की जरूरत फिलहाल बताई गई है. ऐसे में जो ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांटों में रिफिल किए जा रहे हैं, उन्हें दवा माफियाओं और नेताओं की मिलीभगत से कुछ चुनिंदा जगहों पर मुहैया करवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.