ETV Bharat / state

7 मार्च को राजभवन मार्च करेंगे पप्पू यादव, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को बताया लूट का अड्डा - employment issues in bihar

बिहार में रोजगार और नौकरी के मुद्दे को लेकर जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. पार्टी की ओर से 7 मार्च को राजभवन मार्च किया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

v
v
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 3:45 PM IST

पटनाः बिहार में रोजगार के मुद्दे (Employment Issues In Bihar) को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव 7 मार्च को सड़क पर उतरेंगे. इस दौरान वो राजभवन का घेराव करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के जरिए दी. उन्होंने बताया है कि कोर कमेटी की बैठक में यह तय किया गया है रोजगार और नौकरी के मुद्दे को लेकर आगामी 7 मार्च को पटना राजभवन मार्च (Pappu Yadav Raj Bhavan March) किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लूट का अड्डा बना हुआ है और इसको लेकर उनकी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी.


ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव बोले- बिहार में मजबूरी की सरकार, 'जोरन' हैं नीतीश कुमार

पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी है कि 7 मार्च को रोजगार, महिलाओं का शोषण, विशेष राज्य के दर्जे पर पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में राजभवन मार्च किया जाएगा. दूसरी ओर 23 मार्च को लोहिया और भगत सिंह की शहादत दिवस के दिन 'बिहार बनाओ रोजगार यात्रा' निकाली जाएगी. जिसमें पार्टी के सभी नेता और जिला के नेता शामिल होंगे. उन्होंने बिहार में हो रहे घोटालों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

'बिहार के नेता और मंत्री जमीन के घोटाले में व्यस्त हैं और लगातार बिहार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, एबीजी शिपयार्ड कंपनी पर 5 सालों में 23 हजार करोड़ के घोटाले हुए. इस मामले की जांच सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट जज के निगरानी में होनी चाहिए'- पप्पू यादव, जाप संरक्षक

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी को लेकर सरकार पर बरसे पप्पू, कहा- खत्म कर देना चाहिए कानून, नहीं तो मरते रहेंगे लोग


पप्पू यादव ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा बिहार सरकार अपने बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लूट का अड्डा बना हुआ है. एसोसिएशन के सभी सदस्यों के संपत्ति की जांच सरकार को जल्द से जल्द करवानी चाहिए. वहीं उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर कहा है कि इसपर पार्टी नेता कांग्रेस कोर कमेटी से विचार-विमर्श के बाद ही कुछ तय करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः बिहार में रोजगार के मुद्दे (Employment Issues In Bihar) को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव 7 मार्च को सड़क पर उतरेंगे. इस दौरान वो राजभवन का घेराव करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के जरिए दी. उन्होंने बताया है कि कोर कमेटी की बैठक में यह तय किया गया है रोजगार और नौकरी के मुद्दे को लेकर आगामी 7 मार्च को पटना राजभवन मार्च (Pappu Yadav Raj Bhavan March) किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लूट का अड्डा बना हुआ है और इसको लेकर उनकी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी.


ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव बोले- बिहार में मजबूरी की सरकार, 'जोरन' हैं नीतीश कुमार

पप्पू यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी है कि 7 मार्च को रोजगार, महिलाओं का शोषण, विशेष राज्य के दर्जे पर पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में राजभवन मार्च किया जाएगा. दूसरी ओर 23 मार्च को लोहिया और भगत सिंह की शहादत दिवस के दिन 'बिहार बनाओ रोजगार यात्रा' निकाली जाएगी. जिसमें पार्टी के सभी नेता और जिला के नेता शामिल होंगे. उन्होंने बिहार में हो रहे घोटालों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

'बिहार के नेता और मंत्री जमीन के घोटाले में व्यस्त हैं और लगातार बिहार में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, एबीजी शिपयार्ड कंपनी पर 5 सालों में 23 हजार करोड़ के घोटाले हुए. इस मामले की जांच सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट जज के निगरानी में होनी चाहिए'- पप्पू यादव, जाप संरक्षक

ये भी पढ़ेंः शराबबंदी को लेकर सरकार पर बरसे पप्पू, कहा- खत्म कर देना चाहिए कानून, नहीं तो मरते रहेंगे लोग


पप्पू यादव ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा बिहार सरकार अपने बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लूट का अड्डा बना हुआ है. एसोसिएशन के सभी सदस्यों के संपत्ति की जांच सरकार को जल्द से जल्द करवानी चाहिए. वहीं उन्होंने एमएलसी चुनाव को लेकर कहा है कि इसपर पार्टी नेता कांग्रेस कोर कमेटी से विचार-विमर्श के बाद ही कुछ तय करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.