पटना: एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) में भर्ती बिहार विधानसभा सचिवालय में कार्यरत पदाधिकारी सासाराम जिला निवासी प्रेम किशोर सिंह को जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया. ऑक्सीजन की कमी के कारण अधिकारी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे.
यह भी पढ़ें - 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद
कोविड अस्पताल एनएमसीएच में ऑक्सीजन की लगातार कमी हो रही है. जिसके कारण परिजन ऑक्सीजन की तलाश में भटक रहे हैं. वहीं, पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके बाबजूद वहां ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हुई. थक हार कर पदाधिकारी के परिजन जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पास पहुंचे और ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें - BIHAR CORONA UPDATE: प्रदेश में हर घंटे 2 से ज्यादा मरीजों की हो रही संक्रमण से मौत
"एनएमसीएच का यह हाल है कि किसी मरीज के पास ऑक्सीजन नहीं है. ये है एनएमसीएच में व्यवस्था, जहां विधानसभा के अधिकारी अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है."- पप्पू यादव, जाप अध्यक्ष