पटना : राजधानी पटना के दानापुर व फ़ुलवारी शरीफ में हुए हत्या कांड मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Jaap Supremo Pappu Yadav) ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी हैं. फुलवारी शरीफ के न्यू सबजपुरा पहुचे थे. जहां वे प्रोपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले. पप्पू यादव ने कहा कि आम आदमी की जिंदगी के लिए जो नासूर हो उसे मारना चाहिए.
ये भी पढ़ें : पप्पू यादव बोले- 'तीन महीने के लिए गृह मंत्री बना दिया जाए तो अपराधियों का सफाया कर देंगे'
अपराधियों का कोई जात-धर्म नहीं होताः बिहार में अपराध चरम पर है.आम आदमी की जिंदगी सुरक्षित नहीं है. बिहार में यूपी मॉडल लागू करने पर पप्पू यादव ने कहा कि यूपी मॉडल कुछ भी नहीं है. वहां पॉलिटिकल मॉडल है. अपराधियों का कोई जात-धर्म नहीं होता है. ऐसे लोगों को मारना चाहिये.
अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी: पटना फ़ुलवारी शरीफ में प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा की घर में घुसकर अपराधियों हत्या कर दी थी. दानापुर में रोहित और अंकित का हत्या मामले को लेकर जनाधिकार पार्टी सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दोनों पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी है.
"आम आदमी की जिंदगी के लिए जो नासूर हो उसे मारना चाहिए. अपराधियों का कोई जात-धर्म नहीं होता है. ऐसे लोगों को मारना चाहिये. फुलवारी शरीफ के न्यू सबजपुरा मे पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी." -पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो