ETV Bharat / state

दानापुर डबल मर्डरः मृतक किसानों के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति चिंताजनक

author img

By

Published : Feb 5, 2022, 9:32 PM IST

दानापुर डबल मर्डर कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से पप्पू यादव ने मुलाकात (Pappu Yadav met Families of Murdered farmers) की. इसके बाद सूबे में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर डबल मर्डर कांड
दानापुर डबल मर्डर कांड

पटनाः राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में कुछ दिन पहले दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर (Two Farmers Murdered In Danapur) दी गई. किसान संजय कुमार सिंह और देवेंद्र की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी.

इसे भी पढ़ें- दानापुर डबल मर्डर: SSP का दावा- जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे कातिल

परिजनों को सांत्वना देने के बाद जाप सुप्रीमो ने कहा कि दानापुर में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. यह क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. शराब माफियाओं के लिए यह हब बन चुका है. उन्होंने कहा कि हनुमानगंज सूर्य मंदिर बधार में ले जाकर संजय व उनके दोस्त देवेंद्र को जिस प्रकार अपराधियों ने आराम से हत्या की घटना को अंजाम दिया है, यह चिंताजनक है. अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नही हो सकी है.

मृत किसानों के परिजनों से मिलकर पप्पू यादव ने क्या कहा...

अपराध करके अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं और प्रशासन गहरी नींद में सोया रहता है. पप्पू यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में आम आवाम सुरक्षित नही है. राज्य में हर ओर हत्या, लूट, चोरी, छिनतई और भ्रष्टाचार की होड़ मची है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला बोतले हुए कहा कि पूरे राज्य में कही भी लॉ एंड ऑर्डर काम नही कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- 'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल

मृतक देवेंद्र की पत्नी पूनम देवी और पुत्र मनीष समेत परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के बाद पप्पू यादव ने दानापुर एसएसपी व सिटी एसपी व एएसपी से फोन पर बात की. जाप सुप्रीमो ने इस हत्याकांड के चार दिन बीते जाने के बाद भी नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटनाः राजधानी पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज में कुछ दिन पहले दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर (Two Farmers Murdered In Danapur) दी गई. किसान संजय कुमार सिंह और देवेंद्र की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसी कड़ी में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी.

इसे भी पढ़ें- दानापुर डबल मर्डर: SSP का दावा- जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे कातिल

परिजनों को सांत्वना देने के बाद जाप सुप्रीमो ने कहा कि दानापुर में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. यह क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. शराब माफियाओं के लिए यह हब बन चुका है. उन्होंने कहा कि हनुमानगंज सूर्य मंदिर बधार में ले जाकर संजय व उनके दोस्त देवेंद्र को जिस प्रकार अपराधियों ने आराम से हत्या की घटना को अंजाम दिया है, यह चिंताजनक है. अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नही हो सकी है.

मृत किसानों के परिजनों से मिलकर पप्पू यादव ने क्या कहा...

अपराध करके अपराधी आराम से फरार हो जाते हैं और प्रशासन गहरी नींद में सोया रहता है. पप्पू यादव ने कहा कि आज पूरे बिहार में आम आवाम सुरक्षित नही है. राज्य में हर ओर हत्या, लूट, चोरी, छिनतई और भ्रष्टाचार की होड़ मची है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला बोतले हुए कहा कि पूरे राज्य में कही भी लॉ एंड ऑर्डर काम नही कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- 'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल

मृतक देवेंद्र की पत्नी पूनम देवी और पुत्र मनीष समेत परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने के बाद पप्पू यादव ने दानापुर एसएसपी व सिटी एसपी व एएसपी से फोन पर बात की. जाप सुप्रीमो ने इस हत्याकांड के चार दिन बीते जाने के बाद भी नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.