ETV Bharat / state

Bihar Politics : लालू यादव से पप्पू यादव ने की मुलाकात, सवाल- RJD में शामिल होंगे या महागठबंधन में? - पप्पू यादव

पप्पू यादव ने आज लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ऐसे ही पुत्रवत स्नेह आगे भी मिलता रहे. इसके बाद राजनीतिक माइने निकाले जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Pappu Yadav Etv Bharat
Pappu Yadav Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 8:57 PM IST

Updated : May 26, 2023, 11:00 PM IST

पटना : बिहार की राजनीति में नई पटकथा लिखी जा रही है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है. पप्पू यादव ने राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से बात की है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पप्पू यादव महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश में हैं. कयास इस बात की भी है कि पप्पू यादव पर लालू की कृपा दृष्टि पड़ सकती है और उन्हें फिर से आरजेडी का हिस्सा बना लिया जाए.

ये भी पढ़ें - RJD Iftar Party: 9 साल बाद लालू परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- 'प्रदेश को सौहार्द का देना था संदेश'

लालू से मिले पप्पू यादव: लालू यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद काफी समय तक दिल्ली में रहे और फिर पटना वापस आए हैं. पटना से वे दिल्ली वापस चले गए थे, लेकिन एक बार फिर से लालू पटना में हैं. ऐसे में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उनसे शुक्रवार को राबड़ी आवास में जाकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ''गरीब के मसीहा लालू यादव से मुलाकात हुई. इस दौरान हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. लालू प्रसाद यादव ने हमें पिता का स्नेह दिया, इससे मैं अभिभूत हूं.''

  • आदरणीय लालू प्रसाद जी से मिला। उनका कुशलक्षेम जाना। देश जिस हालात से दो-चार है, उसमें आज उनके तर्जुबे और सलाहियत की सबसे अधिक ज़रूरत है।

    उनके स्नेह के आभारी हैं, वह सेहतमंद रह विपक्ष का देश में मार्गदर्शन करें यही ईश्वर से दुआ है।🙏🏼 pic.twitter.com/owGnQcKJkf

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं पप्पू यादव: इससे पहले भी पप्पू यादव कई बार महागठबंधन के लिए काम करने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि वह यह भी कहते रहे हैं कि महागठबंधन में वापसी को लेकर लालू और नीतीश को फैसला लेना है. ऐसे में लालू और पप्पू की इस मुलाकात से बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ गया है.

RJD इफ्तार में तेजस्वी ने गले लगाया था : बता दें कि इसी साल 9 अप्रैल को पप्पू यादव आरजेडी के इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगे आकर गले लगाया था. 9 साल बाद पप्पू यादव, लालू यादव परिवार से मिलने पहुंचे थे.

राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं पप्पू यादव : यहां यह बताना भी जरूरी है कि पप्पू यादव इससे पहले कांग्रेस का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. 2021 के नवंबर महीने में पप्पू यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उस वक्त कहा जाने लगा था पप्पू यादव कांग्रेस में जाप का विलय करेंगे. हालांकि उस दौरान जाप सुप्रीमो ने कहा था कि कांग्रेस, आरजेडी से अलग हो जाए तो आगे बात बनेगी.

पटना : बिहार की राजनीति में नई पटकथा लिखी जा रही है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की है. पप्पू यादव ने राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से बात की है. ऐसे में कहा जा रहा है कि पप्पू यादव महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश में हैं. कयास इस बात की भी है कि पप्पू यादव पर लालू की कृपा दृष्टि पड़ सकती है और उन्हें फिर से आरजेडी का हिस्सा बना लिया जाए.

ये भी पढ़ें - RJD Iftar Party: 9 साल बाद लालू परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- 'प्रदेश को सौहार्द का देना था संदेश'

लालू से मिले पप्पू यादव: लालू यादव सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद काफी समय तक दिल्ली में रहे और फिर पटना वापस आए हैं. पटना से वे दिल्ली वापस चले गए थे, लेकिन एक बार फिर से लालू पटना में हैं. ऐसे में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उनसे शुक्रवार को राबड़ी आवास में जाकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ''गरीब के मसीहा लालू यादव से मुलाकात हुई. इस दौरान हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. लालू प्रसाद यादव ने हमें पिता का स्नेह दिया, इससे मैं अभिभूत हूं.''

  • आदरणीय लालू प्रसाद जी से मिला। उनका कुशलक्षेम जाना। देश जिस हालात से दो-चार है, उसमें आज उनके तर्जुबे और सलाहियत की सबसे अधिक ज़रूरत है।

    उनके स्नेह के आभारी हैं, वह सेहतमंद रह विपक्ष का देश में मार्गदर्शन करें यही ईश्वर से दुआ है।🙏🏼 pic.twitter.com/owGnQcKJkf

    — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं पप्पू यादव: इससे पहले भी पप्पू यादव कई बार महागठबंधन के लिए काम करने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि वह यह भी कहते रहे हैं कि महागठबंधन में वापसी को लेकर लालू और नीतीश को फैसला लेना है. ऐसे में लालू और पप्पू की इस मुलाकात से बिहार का राजनीतिक पारा चढ़ गया है.

RJD इफ्तार में तेजस्वी ने गले लगाया था : बता दें कि इसी साल 9 अप्रैल को पप्पू यादव आरजेडी के इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगे आकर गले लगाया था. 9 साल बाद पप्पू यादव, लालू यादव परिवार से मिलने पहुंचे थे.

राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं पप्पू यादव : यहां यह बताना भी जरूरी है कि पप्पू यादव इससे पहले कांग्रेस का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं. 2021 के नवंबर महीने में पप्पू यादव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. उस वक्त कहा जाने लगा था पप्पू यादव कांग्रेस में जाप का विलय करेंगे. हालांकि उस दौरान जाप सुप्रीमो ने कहा था कि कांग्रेस, आरजेडी से अलग हो जाए तो आगे बात बनेगी.

Last Updated : May 26, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.