पटना: राजधानी पटना के शाखा मैदान में जाप संरक्षक पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी के हजारों कार्यकर्ता राजभवन मार्च के लिये जुटे हैं. बिहार में चिकित्सा, शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर पप्पू यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है.
पूर्व सांसद पप्पू यादव का आरोप है कि नीतीश सरकार अपने साभी वादों पर विफल साबित हुई है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से 'विद्या नहीं तो टैक्स नहीं, रोजगार नहीं तो सरकार नहीं' जैसे नारे लगाये जा रहे हैं. जाप संरक्षक ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.
नीतीश सरकार पर जमकर साधा निशाना
पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुये कहा कि बिहार में शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है और इसके जिम्मेदार बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर सरकार की कुंभकर्णी नींद तोड़ने के लिए राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है.
अगले साल भी की जायेगी रैली
पप्पू यादव ने बताया कि अगर 30 मार्च के बाद भी सरकार शिक्षा, चिकित्सा और अन्य मुद्दों पर गंभीर नहीं होती है तो अगले साल के अप्रैल माह में गांधी मैदान में एक बड़ी रैली की जाएगी. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुशील मोदी को बर्खास्त करने की मांग भी की.