पटना: राजधानी पटना के बेउर थाना से महज चंद कदम पर मौजूद प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने कार्बाइन से गोली चला कर वहां बैठे चार लोगों को जख्मी कर दिया था. इस मामले में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं मंगलवार को पीड़ित पक्ष से मिलने जाप संरक्षक पप्पू यादव पहुंचे थे. प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय पहुंचकर पप्पू यादव ने टुनटुन यादव से भी मुलाकात की और सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
मृतक के परिजनों से मुलाकात की
पटना के देव थाना क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय पहुंचे पप्पू यादव ने मृतक राजेश कुमार के परिजनों से मुलाकात की और बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि क्या नीतीश कुमार के राज में व्यवसायियों को व्यवसाय करने की भी छूट नहीं है ? वहीं उन्होंने इस पूरे मामले की स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की भी मांग की.
'मुख्यमंत्री को बस चुनाव की चिंता है'
इसके साथ ही पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी सुशासन के नाम पर सत्ता में आए थे. आज वही सुशासन राज्य से गायब है. बिहार की जनता बढ़ते अपराध से त्राहिमाम कर रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संक्रमण काल में भी चुनाव की चिंता सता रही है. वहीं उन्होंने कहा कि सुबे में अपराध का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री को बस चुनाव की चिंता है.