पटनाः पप्पू यादव के प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन को प्रकाश आंबेडकर का साथ मिल गया है. वंचित बहुजन अटारी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर बिहार विधान सभा चुनाव में प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन को अपना समर्थन देंगे. इसके साथ ही पप्पू यादव ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से हाथरस कांड में स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.
सड़क पर प्रदर्शन करेंगे पप्पू यादव
प्रकाश आंबेडकर ने पप्पू यादव के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करके विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया है. पप्पू यादव ने शुक्रवार को हाथरस की घटना पर पटना की सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की बात कही.
'दबंगों का समर्थन कर रही योगी सरकार'
पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट से हाथरस मामले का स्वतः संज्ञान लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए उन्हें दबंगों का समर्थन देने वाली सरकार बताया है. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को पप्पू यादव ने अपनी पार्टी की तरफ से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
'नीतीश के सामने वंचित समाज और प्रवासी मजदूर'
जाप अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष और विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि एक तरफ संप्रदायिकता की सरकार है तो दूसरी तरफ जातिवाद की सरकार है. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास कोई मुद्दा नहीं है. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के सामने प्रदेश के पूरे युवा दलित वंचित समाज और प्रवासी मजदूर हैं.
कांग्रेस की हर संभव मदद
पप्पू यादव ने कहा कि लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान अगर बीजेपी का साथ छोड़ते हैं तो वे उन्हें समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहायक पार्टी की भूमिका से निकले और आगे आकर प्रदेश का नेतृत्व करे. जाप अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस की हर संभव मदद करेगी.