ETV Bharat / state

पटना: चुनाव प्रचार के लिए निकले पप्पू यादव, बोले- बदल रहा सियासी हवा का रुख - जाप संरक्षक पप्पू यादव

पप्पू यादव शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट से चुनाव प्रचार के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सियासी जुमलेबाजी से ऊब चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाह रही है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:40 AM IST

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पीडीए गठबंधन के सीएम फेस पप्पू यादव चुनाव प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार की जुमलेबाजी से परेशान है. इस वजह से उन्हें पूरा यकीन है कि जनता इस बार कुछ अच्छे निर्णय ले सकती है. इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला.

'जुमलेबाजी से परेशान हुई जनता'
प्रचार अभियन में निकलने से पहले पप्पू यादव पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि केंद्र और नीतीश सरकार के जुमले के बाद तेजस्वी भी 10 लाख नौकरी देने का जुमलेबाजी कर रहे हैं. जाप नेता ने कहा तेजस्वी चुनावी मौसम में युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा कर रहे हैं. पप्पू यादव ने आगे कहा कि तेजस्वी जब नीतीश के साथ मुख्यमंत्री पद पर थे, तो उस दौरान उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दिया था.

चुनाव प्रचार पर निकले पप्पू यादव

'बिहार में बदलाव के लिए हैं प्रयासरत'
जाप नेता ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता नीतीश-लालू के 30 साल के शासन काल को देख चुकी है. सूबे में बदलाव की बयार बह रही है. उन्होंने बताया कि बिहार के विकास, रोजगार, पलायन, बहन-बेटियों के सम्मान के लिए वे विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. जाप नेता ने अपनी गठबंधन के जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता विकास के लिए उन्हें अपना मत इस बार जरूर देगी.

तीन चरण में होने हैं मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पीडीए गठबंधन के सीएम फेस पप्पू यादव चुनाव प्रचार के लिए पटना एयरपोर्ट निकले. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार की जुमलेबाजी से परेशान है. इस वजह से उन्हें पूरा यकीन है कि जनता इस बार कुछ अच्छे निर्णय ले सकती है. इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला.

'जुमलेबाजी से परेशान हुई जनता'
प्रचार अभियन में निकलने से पहले पप्पू यादव पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि केंद्र और नीतीश सरकार के जुमले के बाद तेजस्वी भी 10 लाख नौकरी देने का जुमलेबाजी कर रहे हैं. जाप नेता ने कहा तेजस्वी चुनावी मौसम में युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा कर रहे हैं. पप्पू यादव ने आगे कहा कि तेजस्वी जब नीतीश के साथ मुख्यमंत्री पद पर थे, तो उस दौरान उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दिया था.

चुनाव प्रचार पर निकले पप्पू यादव

'बिहार में बदलाव के लिए हैं प्रयासरत'
जाप नेता ने आगे कहा कि प्रदेश की जनता नीतीश-लालू के 30 साल के शासन काल को देख चुकी है. सूबे में बदलाव की बयार बह रही है. उन्होंने बताया कि बिहार के विकास, रोजगार, पलायन, बहन-बेटियों के सम्मान के लिए वे विधानसभा चुनाव में उतरे हैं. जाप नेता ने अपनी गठबंधन के जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता विकास के लिए उन्हें अपना मत इस बार जरूर देगी.

तीन चरण में होने हैं मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा के 243 सीट के लिए तीन चरणों में मतदान होने हैं. मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा. जबकि, मतों की गणना 10 नवंबर को होगी. पहले चरण के चुनाव में 16 जिले के 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिले के 94 सीट और 7 नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.