पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. यहां उन्होंने कहा कि बरसात के बाद राजधानी के लोग डेंगू और महामारी की चपेट में आने से काफी भयभीत है. फिर भी सरकार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रही है.
पप्पू यादव शहरवासियों को राहत देने के लिए शहर के हर वार्ड में एक हैंड फागिंग मशीन देने की बातें कही है. उन्होंने छह फागिंग मशीन भी अलग-अलग मोहल्ले के लोगों को सौंपा.
'23 हजार करोड़ रुपए का हुआ है घोटाला'
पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल ही में सीएजी रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 23 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं इस पूरे घोटाले में मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों की संलिप्तता उजागर हुई है. मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए.
'नेताओं को जनता ने सबक सिखाया'
पप्पू यादव ने कहा कि इस उपचुनाव में माफिया और जात पात की राजनीति करने वाले नेताओं को जनता ने सबक सिखाया है. वहीं, आरजेडी पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि अभी भी वक्त है विपक्ष चेत जाए वरना भविष्य में उनके हालात और भी बुरे होने वाले हैं. पप्पू यादव ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि किशनगंज के चुनाव में कांग्रेस को हराने में विपक्ष ने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि पटना के लोगों की बद्दुआ इस चुनाव में उन्हें लगी है. जिस कारण उनके प्रतिनिधि को हर सीट पर हार का सामना करना पड़ा है.