पटना: जाप संरक्षक पप्पू यादव ने छत्तीसगढ़ में 22 जवानों के शहीद होने पर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
ये भी पढ़ें- शिवहर: JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के दौरे की तैयारी को लेकर बैठक
पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की सरकार को विपक्षी दलों को तोड़ने और सरकार गिराने से फुर्सत नहीं है. सरकार सिर्फ अपनी सियासत के बारे में सोचती है. देश की 130 करोड़ जनता, जवानों और किसानों से उन्हें कोई मतलब नहीं है.
कोरोन को लेकर सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही पप्पू यादव ने देश और राज्य में कोरोना के प्रभाव को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभी के समय में देश के लिए कोरोना अभिशाप बन चुका है. लेकिन सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. पीएम मोदी कभी ताली तो कभी थाली और कभी दीप जलवा रहे थे. अभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं. लेकिन 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. क्या वहां कोरोना नहीं है ?
सरकार को आम जनता की फिक्र नहीं
आगे उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है. उस समय आम जनता के रोजगार और जीवन की बारे में सरकार ने फिक्र नहीं की. फिर जब बिहार में चुनाव का समय आया तो चुनाव करवाया गया. चुनाव के दौरान कोरोना के लिए जारी किसी भी नियमों का पालन नहीं किया गया. सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि सरकार फैसले लेते समय आम आदमी के हितों के बारे में नहीं सोचती है.
मोदी सरकार ने जनता को बनाया बेवकूफ
इसके अलावा पप्पू यादव ने कहा कि नोटबंदी के समय कहा गया था कि इससे आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूट जाएगी. लेकिन आज इतने समय बाद भी कश्मीर और उत्तर पूर्व में शांति नहीं है. सरकार ने कालेधन को लेकर भी लोगों को बेवकूफ बनाया. वहीं, उल्फा द्वारा अपहरण किए गए खगड़िया जिले के राम कुमार का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राम कुमार की रिहाई के लिए मैं लगातार उल्फा चीफ परेश बरुआ के साथ बात कर रहा हूं. राम की रिहाई में भारत सरकार और बिहार सरकार कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उनके बच्चों, माता-पिता और परिवार की पीड़ा को सरकार नहीं समझ रही है. असम के प्रणव गोगोई को उल्फा ने छोड़ दिया था. यदि सरकार कोई ठोस कदम उठाए तो राम कुमार भी वापस अपने घर लौट पाएंगे.