पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित शास्त्री नगर में हुए अग्निकांड के पीड़ितों को राहत देने (Pappu Yadav distributed relief ) के लिए जाप प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंचे. करीब 140 परिवारों को पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राहत सामग्री वितरित की. इसमें बर्तन, कपड़ा और खाने-पीने का समान था. वहीं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राज्य सरकार के राहत कार्यों पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद जिस तरह से राज्य सरकार ने राहत कार्यों में दिलचस्पी नहीं ली है. इससे काफी लोगों को परेशानी हो रही है. राज्य सरकार जल्द से जल्द पीड़ितों को मुआवजा दे.
ये भी पढ़ेंः Fire in Patna: शास्त्रीनगर अग्निकांड के पीड़ितों से मिले पप्पू यादव, राजनीतिक दलों पर कसा तंज
राज्य और केंद्र किसी ने नहीं की मददः पप्पू यादव ने कहा कि इन गरीब लोगों के लिए ना ही बिहार सरकार है, ना ही केंद्र सरकार कोई मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि यहां से 100मीटर की दूरी पर सरकार है. फिर भी इन लोगों को कुछ नहीं दिया है. इन गरीबों को अबतक कुछ नहीं मिला है. लेकिन मेरा संकल्प है जबतक हम जिंदा हैं. किसी गरीब को दिक्कत नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए जितना करना होगा, हम करेंगे.
विपक्षी एकजुटता को लेकर पहल अच्छी बातः वहीं विपक्षी एकता को लेकर भी पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया और कहा कि देश की विपक्ष एकजुट हो ये हम भी चाहते है. हमें लगता है ये आज के समय में जरूरी है. आज जो बैठक हुई है. अच्छी पहल है. लोगों को एक साथ आना चाहिए. जहां तक मेरी बात है तो देखते हैं क्या होता है, लेकिन देश भर में विपक्ष को एकजुट होने को लेकर जो पहल हुई है. वह बहुत अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि समय आएगा. सब ठीक होगा और पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगी. ये हमारा मानना है.
"इतनी बड़ी घटना होने के बाद जिस तरह से राज्य सरकार ने राहत कार्यों में दिलचस्पी नहीं ली है. इससे काफी लोगों को परेशानी हो रही है. राज्य सरकार जल्द से जल्द पीड़ितों को मुआवजा दे. इन गरीब लोगों के लिए ना ही बिहार सरकार है, ना ही केंद्र सरकार कोई मदद कर रहा है"- पप्पू यादव, प्रमुख, जन अधिकार पार्टी