ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध पर बोले पप्पू यादव- 'नेताओं की तरक्की आम जनता की मौत से होती है' - pappu yadav reaction nitish kuamr

जाप प्रमुख ने बताया कि प्रदेश की सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है. उन्हें जनता की समस्या नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि यहां आए दिन सुपारी किलर लोगों को मौत की घाट उतार रहे हैं. लेकिन, यहां के नेता अपनी सियासत चमकाने में लगे रहते हैं.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:27 PM IST

पटना: जाप प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध का बढ़ना प्रशासन की लापरवाही नहीं बल्कि सरकार की लापरवाही का नजीता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्याएं, लूट, चोरी जैसी घटनाएं होती रहती है. लेकिन नेता सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे रहते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि दिवाली हो या फिर कोई पर्व, जबतक सूबे में किसी की हत्या नहीं हो जाती है, तबतक नेताओं को चैन नहीं मिलता है.

जाप प्रमुख का पुलिस पर हमला
जाप प्रमुख ने बताया कि प्रदेश की सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है. उन्हें जनता की समस्या नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि यहां आए दिन सुपारी किलर लोगों को मौत की घाट उतार रहे हैं. लेकिन, यहां के नेता अपनी सियासत चमकाने में लगे रहते हैं. पप्पू यादव ने बातों बातों में पुलिस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जितनी भी घटनाएं हो रही है, इसमें कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत रहती है.

patna
परिजनों से बात करते जाप प्रमुख

'लोगों की मौत से नेता की तरक्की'
जाप नेता पप्पू यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों की हत्याएं हो रही है, उससे नेताओं की तरक्की होती है. उन्होंने कहा कि नेता लोग मौत के सौदागर हो चुके हैं. बिहार में अपराध बढ़ने से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. पप्पू यादव ने कहा कि आम जनता अपने परिवार के साथ जीना चाहती है. लेकिन, सत्ता में बैठे राजनेता लोगों की हत्या का सौदा करने को तैयार है. कोई भी ओछी हरकत करने को तैयार हैं.

जाप प्रमुख पप्पू यादव

मृतक के परिजनों से मिले जाप नेता
आपको बता दें कि धनतेरस की रात अगमकुंआ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर परिजनों से मिलने पप्पू यादव पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह बातें कही. इस दौरान पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. जाप प्रमुख ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मृतक के परिजनों से मिलने अभी तक कोई नेता नहीं आया है.

patna
परिजन का हाल लेते पप्पू यादव

पटना: जाप प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध का बढ़ना प्रशासन की लापरवाही नहीं बल्कि सरकार की लापरवाही का नजीता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्याएं, लूट, चोरी जैसी घटनाएं होती रहती है. लेकिन नेता सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे रहते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि दिवाली हो या फिर कोई पर्व, जबतक सूबे में किसी की हत्या नहीं हो जाती है, तबतक नेताओं को चैन नहीं मिलता है.

जाप प्रमुख का पुलिस पर हमला
जाप प्रमुख ने बताया कि प्रदेश की सरकार अंधी और बहरी हो चुकी है. उन्हें जनता की समस्या नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि यहां आए दिन सुपारी किलर लोगों को मौत की घाट उतार रहे हैं. लेकिन, यहां के नेता अपनी सियासत चमकाने में लगे रहते हैं. पप्पू यादव ने बातों बातों में पुलिस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जितनी भी घटनाएं हो रही है, इसमें कहीं न कहीं पुलिस की मिलीभगत रहती है.

patna
परिजनों से बात करते जाप प्रमुख

'लोगों की मौत से नेता की तरक्की'
जाप नेता पप्पू यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से लोगों की हत्याएं हो रही है, उससे नेताओं की तरक्की होती है. उन्होंने कहा कि नेता लोग मौत के सौदागर हो चुके हैं. बिहार में अपराध बढ़ने से आम जनता त्रस्त हो चुकी है. पप्पू यादव ने कहा कि आम जनता अपने परिवार के साथ जीना चाहती है. लेकिन, सत्ता में बैठे राजनेता लोगों की हत्या का सौदा करने को तैयार है. कोई भी ओछी हरकत करने को तैयार हैं.

जाप प्रमुख पप्पू यादव

मृतक के परिजनों से मिले जाप नेता
आपको बता दें कि धनतेरस की रात अगमकुंआ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर परिजनों से मिलने पप्पू यादव पहुंचे थे. जहां उन्होंने यह बातें कही. इस दौरान पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. जाप प्रमुख ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मृतक के परिजनों से मिलने अभी तक कोई नेता नहीं आया है.

patna
परिजन का हाल लेते पप्पू यादव
Intro:अपराधी की संरक्षण में चल रहा सरकार जँहा कब किस समय किसकी हत्या की सुपारी किस अपराधी ने लिया कब किस समय किसकी हत्या हो जाय कहना मुश्किल है।सरकार अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिये किसी को भी बलि चढ़ा दे, पुलिस अपराधियो के सामने घुटने टेक चुकी है प्रतिदिन लूट,हत्या,बलात्कार,भर्स्टाचार भी चरमसीमा पर चल रही है कही भी लगाम न तो सरकार की है और नाही प्रसाशन की।


Body:स्टोरी:-पप्पू यादव का सरकार पर हमला।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-29-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,अंधी वेहरी की सरकार में चारो ओर अंधकार ब्याप्त है।हर जगह लूट,हत्या,बलात्कार,डकैती,चोरी,सभी विभाग में घोटाला,सुपारी किलर कब किस समय किसके नाम की मौत की घण्टी बज जाय कहना बहुत मुश्किल होगा।अपनी राजनीति चमकाने के लिये यह खादी किसी भी खाकी से मिलकर कोई भी बड़ी घटना को अंजाम देकर चुप्पी साध लेते है।आम जनता त्रस्त है।आम जनता अपने परिवार के साथ जीना चाहती है लेकिन सत्ता में वैठे राजनेताओं लोगो के हत्या का सौदा करने को तैयार है और कोई भी ओच्छी हरकत करने को तैयार है।यह बात जनाधिकार पार्टी के संरक्षक पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 25 अक्टूबर धनतेरस की रात अगमकुआँ थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा ज्वेलर्स दुकान में डकैती के दौरान अपराधियो ने रौशन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया था उसी हत्या के विरोध तथा मृत रौशन के परिजनों से मिलने के दौरान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा।राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सरकार अपराधियो के संरक्षण में चल रहा है जँहा सरकार और अधिकारी और अपराधी सब मस्त है जो आम जनता को खून चूसने और हत्या करने पर मजबूर है।घटना के कई दिन वित्त जाने के बाबजूद अपराधी पुलिस की ग्रिफ्त से दूर है पीडित परिवार से मिलने सरकार का कोई भी मंत्री नही पहुँचे।
बाईट(रंजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव-पूर्व सांसद)


Conclusion:अपराधी की संरक्षण में चल रहा सरकार जँहा कब किस समय किसकी हत्या की सुपारी किस अपराधी ने लिया कब किस समय किसकी हत्या हो जाय कहना मुश्किल है।सरकार अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिये किसी को भी बलि चढ़ा दे, पुलिस अपराधियो के सामने घुटने टेक चुकी है प्रतिदिन लूट,हत्या,बलात्कार,भर्स्टाचार भी चरमसीमा पर चल रही है कही भी लगाम न तो सरकार की है और नाही प्रसाशन की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.