पटना: जनाधिकार पार्टी की ओर से पटनासिटी में मकर सक्रान्ति के मौके पर चुड़ा दही का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रहे. उन्होंने मकर सक्रान्ति की बधाई देते हुए सभी अतिथियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुड़ा दही अपने हाथों से दिया. इस चुड़ा दही के आयोजन पर बिहार की सियासत गर्म होती दिखी. पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इस दौरान नीतीश सरकार पर जमकर बरसे.
'सुशासन का ढोल पीटने वाले सुशासन बाबू आपके बिहार में अमंगल ही अमंगल हो रहा है. लूट, हत्या, दुष्कर्म, डकैती और चोरी से पूरा बिहार पट गया है. शराब कारोबार के साथ-साथ मौत का कारोबार भी जमकर चल रहा है'- राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, पूर्व सांसद
इंडिगो मैनेजर रूपेश की हत्या की जांच एसआईटी से हो रही है तो और हत्याओं की जांच एसआईटी से क्यों नहीं होती है. यानी बड़े लोगों की जान की कीमत है और गरीब बेबस की जान की कोई कीमत नहीं है. अगर जल्द ही अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ और रूपेश की हत्या में शामिल लोग जल्द नहीं पकड़े गए तो जनाधिकार पार्टी न्यायालय की शरण में जाएगी, चाहे परिणाम कुछ भी हो.