ETV Bharat / state

कोरोना से नहीं सिस्टम की नाकामी से हो रही हैं मौतें- पप्पू यादव - Pappu Yadav Live

ईटीवी भारत से खास बतचीत में पप्पू यादव कोरोना को लेकर खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि हेल्थ को हमारे सिस्टम ने कब्रिस्तान और श्मशान बना दिया है. आप लिख लीजिये, बंगाल नहीं बचेगा. कोरोना बंगाल के हर घर में पहुंच चुका है. आज के डेट में स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है. मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा करेंगे लेकिन स्वास्थ्य पर कोई खर्च नहीं करना चाहता है.

Special conversation with Pappu Yadav regarding Corona
Special conversation with Pappu Yadav regarding Corona
author img

By

Published : May 3, 2021, 2:23 PM IST

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मैं कोई मसीहा नहीं हूं. एक बेटा जैसे अपनी मां की सेवा करता है, हम भी वही काम कर रहे हैं. हेल्थ को हमारे सिस्टम ने कब्रिस्तान और श्मशान बना दिया है. सिस्टम पर कटाक्ष करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अब समय आ गया है, श्मशान में भी राजनितिक दलों को अपनी पार्टी का झंडा गाड़ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें - सदर अस्पताल का निरीक्षण करने जा रहे पप्पू यादव को रोका तो बोले- अनाथ है आरा

'हर घर में पहुंचा कोरोना'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि आप लिख लीजिये, बंगाल नहीं बचेगा. कोरोना बंगाल के हर घर में पहुंच चुका है. आज के डेट में स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है. मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा करेंगे लेकिन स्वास्थ्य पर कोई खर्च नहीं करना चाहता है.

पप्पू यादव से ईटीवी भारत की खास बतचीत

'नाकामी छुपा रहे केजरीवाल'
दिल्ली में तड़प-तड़प कर लोग मर रहे हैं, जहां पर पीएम और बड़े लोग रहते हैं. बिहार की क्या बात कर रहे हैं आप. दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी नाकामी को छुपाने के लिए लॉकडाउन-लॉकडाउन खेल रहे हैं. आज की स्थिति बेहद खराब है. यहां पर न ऑक्सीजन है, न वेंटीलेटर है, न दवा है, न बेड है और न डॉक्टर है. एम्बुलेंस के लिए दुगुना-तिगुना पैसा मांगा जा रहा है. एम्बुलेंस के माफिया लोगों ने तबाह कर दिया है.

'अफसरों के बीच में घिरे हैं नीतीश कुमार'
जाप प्रमुख ने कहा कि लोगों की मदद करने के लिए मैं तो रात-रात भर दौड़ता रहता हूं. ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोग मर रहे हैं, अब इससे बड़ी कुव्यवस्था क्या हो सकती है. नीतीश कुमार केवल कुछ अफसरों के बीच में घिरे हैं. ऐसे अफसरों को हटाना चाहिए. सिस्टम पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है. चुनाव की फंडिंग दवा माफिया करते हैं जो अफसरों को और नेताओं को खुश रखते हैं. नीतीश कुमार अपने नवरत्नों से बाहर कभी निकले ही नहीं. ये अफसर केवल पैसों का बंदरबाट करते हैं.

यह भी पढ़ें - श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

'भगवान में हिम्मत है तो मुझे उठा ले'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आप जाकर सरकारी अस्पताल देख लीजिये क्या होता है. पल-पल पैसे की वसूली होती है. यहां पर वैक्सीन नहीं है. हर दिन बिहार में पांच हजार लोगों की मौत हो रही है. सरकार मौत के अकड़ों को छुपा रही है. लॉकडाउन से क्या होगा. मुझे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दे दी जाये, देखिये कैसे सिस्टम को सुधार दूंगा. मुझे स्वास्थ्य मंत्री नहीं बनना है. मैं केवल जिम्मेदारी लूंगा और सुधार दूंगा. मौतें कोरोना से नहीं सिस्टम के फेलियर से हो रही हैं. मैं अपना काम जारी रखूंगा और भगवान में हिम्मत है तो मुझे उठा ले. मुझे पता है मेरी पत्नी मुझसे नाराज है कि मैं अपने स्वास्थ की चिंता नहीं करता. लेकिन क्या फायदा जीकर जब हम किसी के काम न आ सकें.

यह भी पढ़ें - खबर का असर: ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी

यह भी पढ़ें - पप्पू यादव ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- ANMMCH बन गया है मौत का कुआं

यह भी पढ़ें - CM को बरगला रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, सभी को किया जाए बर्खास्त- पप्पू यादव

यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना का कहर, जाप प्रमुख पप्पू यादव से खास बातचीत

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि मैं कोई मसीहा नहीं हूं. एक बेटा जैसे अपनी मां की सेवा करता है, हम भी वही काम कर रहे हैं. हेल्थ को हमारे सिस्टम ने कब्रिस्तान और श्मशान बना दिया है. सिस्टम पर कटाक्ष करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अब समय आ गया है, श्मशान में भी राजनितिक दलों को अपनी पार्टी का झंडा गाड़ देना चाहिए.

यह भी पढ़ें - सदर अस्पताल का निरीक्षण करने जा रहे पप्पू यादव को रोका तो बोले- अनाथ है आरा

'हर घर में पहुंचा कोरोना'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि आप लिख लीजिये, बंगाल नहीं बचेगा. कोरोना बंगाल के हर घर में पहुंच चुका है. आज के डेट में स्वास्थ्य पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता है. मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा करेंगे लेकिन स्वास्थ्य पर कोई खर्च नहीं करना चाहता है.

पप्पू यादव से ईटीवी भारत की खास बतचीत

'नाकामी छुपा रहे केजरीवाल'
दिल्ली में तड़प-तड़प कर लोग मर रहे हैं, जहां पर पीएम और बड़े लोग रहते हैं. बिहार की क्या बात कर रहे हैं आप. दिल्ली के मुख्यमंत्री अपनी नाकामी को छुपाने के लिए लॉकडाउन-लॉकडाउन खेल रहे हैं. आज की स्थिति बेहद खराब है. यहां पर न ऑक्सीजन है, न वेंटीलेटर है, न दवा है, न बेड है और न डॉक्टर है. एम्बुलेंस के लिए दुगुना-तिगुना पैसा मांगा जा रहा है. एम्बुलेंस के माफिया लोगों ने तबाह कर दिया है.

'अफसरों के बीच में घिरे हैं नीतीश कुमार'
जाप प्रमुख ने कहा कि लोगों की मदद करने के लिए मैं तो रात-रात भर दौड़ता रहता हूं. ऑक्सीजन नहीं मिलने से लोग मर रहे हैं, अब इससे बड़ी कुव्यवस्था क्या हो सकती है. नीतीश कुमार केवल कुछ अफसरों के बीच में घिरे हैं. ऐसे अफसरों को हटाना चाहिए. सिस्टम पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है. चुनाव की फंडिंग दवा माफिया करते हैं जो अफसरों को और नेताओं को खुश रखते हैं. नीतीश कुमार अपने नवरत्नों से बाहर कभी निकले ही नहीं. ये अफसर केवल पैसों का बंदरबाट करते हैं.

यह भी पढ़ें - श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

'भगवान में हिम्मत है तो मुझे उठा ले'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आप जाकर सरकारी अस्पताल देख लीजिये क्या होता है. पल-पल पैसे की वसूली होती है. यहां पर वैक्सीन नहीं है. हर दिन बिहार में पांच हजार लोगों की मौत हो रही है. सरकार मौत के अकड़ों को छुपा रही है. लॉकडाउन से क्या होगा. मुझे स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दे दी जाये, देखिये कैसे सिस्टम को सुधार दूंगा. मुझे स्वास्थ्य मंत्री नहीं बनना है. मैं केवल जिम्मेदारी लूंगा और सुधार दूंगा. मौतें कोरोना से नहीं सिस्टम के फेलियर से हो रही हैं. मैं अपना काम जारी रखूंगा और भगवान में हिम्मत है तो मुझे उठा ले. मुझे पता है मेरी पत्नी मुझसे नाराज है कि मैं अपने स्वास्थ की चिंता नहीं करता. लेकिन क्या फायदा जीकर जब हम किसी के काम न आ सकें.

यह भी पढ़ें - खबर का असर: ऑपरेशन मसान के बाद जागा प्रशासन, धावा दल का गठन, श्मशान घाटों पर कैमरा लगाने की तैयारी

यह भी पढ़ें - पप्पू यादव ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- ANMMCH बन गया है मौत का कुआं

यह भी पढ़ें - CM को बरगला रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, सभी को किया जाए बर्खास्त- पप्पू यादव

यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना का कहर, जाप प्रमुख पप्पू यादव से खास बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.