पटना: आईजीआईएमएस पटना के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में पेपरलेस ओपीडी की शुरुआत की गई है. शनिवार को ही क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के नए भवन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया.
इस मौके पर दीघा विधायक संजीव चौरसिया और आईजीआईएमएस के निदेशक निहार विश्वास और संस्थान के मेडिकल सुपरिटेंडेंट मनीष मंडल भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और आये मरीजों को भी उसी क्रम में बिठाया गया.
चक्षु बिभाग के एचओडी डॉक्टर बिभूति सिन्हा ने कहा कि बैंक की तरह हमने भी कोरोना संक्रमण काल मे पेपरलेस ओपीडी शुरू किया है. निश्चित तौर पर हम चाहते हैं कि यहां आनेवाले मरीज को पेपरलेस सेवा दें और जब उनका इलाज खत्म हो जाय तब उनकी पर्ची उनके हाथ में मिले. जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा से ज्यादा टाला जा सकता है.