पटना: मातृत्व स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के मद्देनजर मसौढ़ी प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं को लेकर गांव-गांव तक जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया गया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसौढी के सभी ग्राम पंचायत महिला जनप्रतिनिधियों ने आज सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज सहयोग के साथ में एक विशेष बैठक की.
इस बैठक में महिला पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रजनन, मातृत्व , नवजात , शिशु स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित सेवाओं और अधिकारों के संदर्भ में जागरूकता बढ़ाने हेतु जमीनी स्तर पर महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने पर पर चर्चा हुई.