ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: मसौढ़ी में छठे चरण चुनाव में खाली रहे गये 4 पंचों के पद, नामांकन की तैयारी शुरू - ETV BHARAT

बिहार पंचायत चुनाव के (Bihar Panchayat Election) के अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड में छठे चरण चुनाव संपन्न होने के बावूजद 4 पंचायतों में 4 पंच प्रतिनिधि के पद खाली रहे गये हैं. अब नये सिरे से निर्चावन आयोग खाली पदों पर चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में छठ चरण चुनाव में खाली रहे गये 4 पंचों के पद
मसौढ़ी में छठ चरण चुनाव में खाली रहे गये 4 पंचों के पद
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:27 AM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत पंचायतों के सभी प्रतिनिधियों का निर्वाचन हो चुका है. इसके बावजूद भी मसौढ़ी प्रखंड में 4 पंचायतों पर 4 पंच के पद रिक्त रह गये हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों पर चुनाव की तैयारियां की (Election of 4 Panch in masaurhi ) जा रही है ताकि गांव की सरकार के गठन में किसी तरह की कमी ना रह जाये. दरअसल मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत के 17 मुखिया, 26 पंचायत समिति एवं 245 वार्ड सदस्यों का निर्वाचन हो चुका है. लेकिन अभी भी चार पंच परमेश्वर के पद रिक्त रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश फिर करेंगे यात्रा, पंचायत चुनाव के बाद शराबबंदी जागरूकता यात्रा की होगी शुरुआत

मसौढ़ी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (Masaurhi Block Election Officer) अमरेश कुमार ने बताया कि 4 पंचायतों के 4 वार्ड के पंच का नामांकन नहीं हो सका है. कई बार प्रयास करने के बावजूद भी नामांकन नहीं हुए जिस वजह से 4 पंच पद के रिक्त रह गए हैं. ऐसे में भैंसवां पंचायत के वार्ड नंबर 12, शाहाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 12, बारा पंचायत के वार्ड नंबर 5, तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 के पंच पद रिक्त रह चुके हैं. जिसको लेकर तैयारियां तैयारियां की जा रही है ताकि ससमय चुनाव कराकर रिक्त पदों को भरा जाये.

पंचायतों के रिक्त पदों पर चुनाव की तैयारी

मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों के लिए हुए चुनाव में सभी पदों के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं. लेकिन पंच पद के लिए अभी भी चार ऐसे पंचायत हैं जहां पद खाली रह गये हैं. ऐसे में भैंसवां, शाहाबाद, बारा, तिनेरी पंचायत के में पंच परमेश्वर का पद रिक्त रह गया हैं. बता दें कि पंच पद बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. न्याय की सबसे निचली अदालत जहां पर कई तरह के मामलों को सुलझाया जाते है. ऐसे में पंचायत में पंच परमेश्वर का पद अति महत्वपूर्ण माना जाता है.

ये भी पढ़ें : जिस शराबबंदी के कारण नीतीश कुमार को मिली थी वाहवाही, अब उसी मॉडल पर उठने लगे गंभीर सवाल

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत पंचायतों के सभी प्रतिनिधियों का निर्वाचन हो चुका है. इसके बावजूद भी मसौढ़ी प्रखंड में 4 पंचायतों पर 4 पंच के पद रिक्त रह गये हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों पर चुनाव की तैयारियां की (Election of 4 Panch in masaurhi ) जा रही है ताकि गांव की सरकार के गठन में किसी तरह की कमी ना रह जाये. दरअसल मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत के 17 मुखिया, 26 पंचायत समिति एवं 245 वार्ड सदस्यों का निर्वाचन हो चुका है. लेकिन अभी भी चार पंच परमेश्वर के पद रिक्त रह गए हैं.

इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश फिर करेंगे यात्रा, पंचायत चुनाव के बाद शराबबंदी जागरूकता यात्रा की होगी शुरुआत

मसौढ़ी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (Masaurhi Block Election Officer) अमरेश कुमार ने बताया कि 4 पंचायतों के 4 वार्ड के पंच का नामांकन नहीं हो सका है. कई बार प्रयास करने के बावजूद भी नामांकन नहीं हुए जिस वजह से 4 पंच पद के रिक्त रह गए हैं. ऐसे में भैंसवां पंचायत के वार्ड नंबर 12, शाहाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 12, बारा पंचायत के वार्ड नंबर 5, तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 के पंच पद रिक्त रह चुके हैं. जिसको लेकर तैयारियां तैयारियां की जा रही है ताकि ससमय चुनाव कराकर रिक्त पदों को भरा जाये.

पंचायतों के रिक्त पदों पर चुनाव की तैयारी

मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों के लिए हुए चुनाव में सभी पदों के लिए चुनाव संपन्न हो चुके हैं. लेकिन पंच पद के लिए अभी भी चार ऐसे पंचायत हैं जहां पद खाली रह गये हैं. ऐसे में भैंसवां, शाहाबाद, बारा, तिनेरी पंचायत के में पंच परमेश्वर का पद रिक्त रह गया हैं. बता दें कि पंच पद बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. न्याय की सबसे निचली अदालत जहां पर कई तरह के मामलों को सुलझाया जाते है. ऐसे में पंचायत में पंच परमेश्वर का पद अति महत्वपूर्ण माना जाता है.

ये भी पढ़ें : जिस शराबबंदी के कारण नीतीश कुमार को मिली थी वाहवाही, अब उसी मॉडल पर उठने लगे गंभीर सवाल

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.