ETV Bharat / state

Patna News: पालीगंज एएसपी की गाड़ी नहर में पलटी, एक की मौत, 4 गंभीर रूप से जख्मी - पटना में सड़क हादसा

बिहार के पटना में पालीगंज एएसपी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 4 जख्मी हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के नौबतपुर में उस वक्त हुई जब पालीगंज एएसपी पटना जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 5:56 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में बड़ा हादसा हो गया. पालीगंज एएसपी की गाड़ी नहर में पलट गई. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एएसपी सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जख्मी एएसपी सहित सभी पुलिस कर्मी का इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के नौबतपुर थाना के बिक्रम नौबतपुर नहर मार्ग की है. साइकिल सवार गाड़ी के सामने आ गई, क्रम में कार हादसे का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ेंः Buxar Viral Video: खंभे को टक्कर मारकर हवा में उछाला, लोग पूछ रहे कौन सी कार है भाई ?

पटना जा रहे थे एएसपीः पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित पुलिसकर्मी के साथ अपनी गाड़ी से पटना जा रहे थे. तभी बिक्रम नौबतपुर नहर मार्ग में साइकिल सवार बीच में आ गया. साइकिल सवार गाड़ी की टक्कर से सड़क किनारे फेंका गया और उसकी मौत हो गई. एएसपी की गाड़ी टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे नहर में पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले बिक्रम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित सहित चारों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

साइकिल सवार की मौतः घायल में पालीगंज एएसपी, बॉडीगार्ड सिपाही कौशल कुमार, विजय कुमार और चालक दीपक कुमार के रूप में हुई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के फरिदपुरा गांव निवासी विमलेश कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर क्षेत्र का विवाद भी शुरू हो गया. पहले घटना की जानकारी मिलने के बाद बिक्रम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर के बाद नौबतपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.

दो थानों के बीच फंसा मामलाः बिक्रम और नौबतपुर थाना के बॉर्डर पर यह घटना घटी है, जिसको लेकर थोड़ी देर के लिए क्षेत्र का विवाद भी शुरू हो गया, लेकिन अंत में नौबतपुर थानाक्षेत्र के सोना नहर रोड के दरियापुर गांव की घटना बताई गई. इसके बाद नौबतपुर पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. क्षतिग्रस्त एएसपी की गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी की पत्नी सह पटना सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा भी पटना के पारस अस्पताल पहुंच गई है.

"पालीगंज एएसपी की गाड़ी और साइकल सवार में टक्कर हुई, जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. एएसपी सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हैं, जिनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है." -प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष

"पालीगंज एएसपी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. साइकिल सवार को बचाने के दौरान यह घटना हुई, लेकिन साइकिल सवार की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में एएसपी सहित उनके सुरक्षाकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज पटना पारस में चल रहा है. एएसपी को ज्यादा चोटें आई है, जिनका इलाज चल रहा है." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

पटनाः बिहार के पटना में बड़ा हादसा हो गया. पालीगंज एएसपी की गाड़ी नहर में पलट गई. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एएसपी सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. जख्मी एएसपी सहित सभी पुलिस कर्मी का इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के नौबतपुर थाना के बिक्रम नौबतपुर नहर मार्ग की है. साइकिल सवार गाड़ी के सामने आ गई, क्रम में कार हादसे का शिकार हो गई.

यह भी पढ़ेंः Buxar Viral Video: खंभे को टक्कर मारकर हवा में उछाला, लोग पूछ रहे कौन सी कार है भाई ?

पटना जा रहे थे एएसपीः पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित पुलिसकर्मी के साथ अपनी गाड़ी से पटना जा रहे थे. तभी बिक्रम नौबतपुर नहर मार्ग में साइकिल सवार बीच में आ गया. साइकिल सवार गाड़ी की टक्कर से सड़क किनारे फेंका गया और उसकी मौत हो गई. एएसपी की गाड़ी टक्कर लगने के बाद सड़क किनारे नहर में पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले बिक्रम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित सहित चारों पुलिसकर्मियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

साइकिल सवार की मौतः घायल में पालीगंज एएसपी, बॉडीगार्ड सिपाही कौशल कुमार, विजय कुमार और चालक दीपक कुमार के रूप में हुई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के फरिदपुरा गांव निवासी विमलेश कुमार के रूप में हुई है. घटना को लेकर क्षेत्र का विवाद भी शुरू हो गया. पहले घटना की जानकारी मिलने के बाद बिक्रम थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर के बाद नौबतपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.

दो थानों के बीच फंसा मामलाः बिक्रम और नौबतपुर थाना के बॉर्डर पर यह घटना घटी है, जिसको लेकर थोड़ी देर के लिए क्षेत्र का विवाद भी शुरू हो गया, लेकिन अंत में नौबतपुर थानाक्षेत्र के सोना नहर रोड के दरियापुर गांव की घटना बताई गई. इसके बाद नौबतपुर पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. क्षतिग्रस्त एएसपी की गाड़ी को नहर से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज एएसपी की पत्नी सह पटना सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा भी पटना के पारस अस्पताल पहुंच गई है.

"पालीगंज एएसपी की गाड़ी और साइकल सवार में टक्कर हुई, जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. एएसपी सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हैं, जिनको बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है." -प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष

"पालीगंज एएसपी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. साइकिल सवार को बचाने के दौरान यह घटना हुई, लेकिन साइकिल सवार की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में एएसपी सहित उनके सुरक्षाकर्मी घायल हैं, जिनका इलाज पटना पारस में चल रहा है. एएसपी को ज्यादा चोटें आई है, जिनका इलाज चल रहा है." -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.