पटना : बिहार के किशनगंज में भी फिलिस्तीनी झंडे के साथ लोगों ने प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे पर भाजपा ने सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि नीतीश सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. यही कारण है कि किशनगंज में खुलेआम लोग फिलिस्तीन के पक्ष में उतर गए और वहां का झंडा भी लहराया. उन्होंने इसे बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
ये भी पढ़ें : Atiq Ahmad Murder: 'जो दोषी होगा, उसे कानून सजा देगा'-BJP
"किशनगंज में फिलिस्तीन का झंडा लेकर जो लोगों ने प्रदर्शन किया यह बिहार के लिए दुर्भाग्य की बात है. बिहार में अब आतंकवादियों का लोग समर्थन कर रहे हैं और बिहार सरकार को मूकदर्शक बनकर देख रही है." - अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
'तुष्टिकरण की राजनीति कर रही नीतीश सरकार' : अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार सरकार वोट की राजनीति के लिए राष्ट्रवाद को बेच रही है और ऐसी घटनाओं को लेकर मूक दर्शक बनी हुई है. बिहार सरकार को इस घटना का नोटिस लेना चाहिए कि कौन फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहे हैं और उनके पक्ष में नारे लगा रहे हैं. राष्ट्रवाद के मुद्दे पर नीतीश सरकार वोट की राजनीति के लिए देश को खंडित करने वाले लोगों को समर्थन करना भी राष्ट्रद्रोह है.
फिलिस्तीनी झंडा लहराने वालों पर कार्रवाई की मांग : बीजेपी प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि सीएम नीतीश कुमार इस घटना में शामिल लोगों को चिह्नित करवाएं और ऐसे लोगों को गिरफ्तार करवाएं जो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर फिलिस्तीन का झंडा लेकर के आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं. क्योंकि यह देश के लिए और बिहार के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. इसके साथ ही बीजेपी ने नीतीश कुमार पर अल्पसंख्यक वोट के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
शुक्रवार को लब्बैक यूथ फोर्स ने निकाला था जुलूस : मालूम हो कि बिहार के सीमांचल इलाके के किशनगंज में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद लब्बैक यूथ फोर्स नाम के संगठन की ओर से फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया है और उनके समर्थन में नारा भी लगाया गया. इसके अलावा फिलिस्तीन का झंडा और तख्ती लेकर जुलूस भी निकाला गया था. ऐसे में अब बीजेपी इसे आतंकवाद का समर्थन करना बता रही है और ऐसा करने वाले लोगों को पर कार्रवाई करने के बजाय चुप रहने पर नीतीश कुमार पर तुष्टिकरण और राष्ट्रवाद को खंडित करने वालों का समर्थन करने का आरोप लगा रही है.