पटना: कोटा के राजस्थान में बिहार के हजारों छात्र फंसे हुए हैं. अपने दर्द को बयां करते हुए छात्र लगातार वीडियो जारी कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वो डिप्रेशन में जा रहे हैं. नीतीश सरकार से घर वापसी को लेकर अपील करते छात्रों के दर्द को देख उनके परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ रही हैं.
बिहार के पटना, भागलपुर, मधेपुरा समेत कई जिलों के कोटा की कोचिंग मंडी में पढ़ाई करने गये हुए थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में उनको वो सारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही, जो एक छात्र को पढ़ाई के लिए जरूरी है.
मानसिक रूप से ज्यादा परेशान छात्र
छात्रों के वीडियो जारी कर बताया कि, 'ठीक से खाना नहीं मिल रहा है. एक कमरे में चार छात्र एक साथ रहते हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं हो पा रही है. यहां पढ़ने आये थे, लेकिन कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद हैं. मकान मालिक किराया मांग रहा है. किराये का यह मीटर तो रुकेगा नहीं.'
एक-एक दिन मुश्किल से बीता
ईटीवी भारत के संवाददाताओं ने इस बाबत परिजनों का दर्द जाना तो उन्होंने बताया कि, 'बच्चे फोन पर बात करते-करते रोने लगते हैं. हमारे बच्चे दिल के मजबूत हैं. लेकिन एक-एक दिन मुश्किल से बीत रहा, अब हालात ज्यादा बिगड़ रहे हैं, इसलिए वो अपनी परेशानी बता रहे हैं.'
मधेपुरा के एक हजार बच्चे फंसे
बिहार के मधेपुरा के लगभग एक हजार बच्चे कोटा में फंसे हैं. सदर प्रखंड स्थित पड़रिया गांव के पीड़ित अविभावक शंभु नारायण यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जल्द से जल्द कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने की अपील की.
पढ़ें पूरी खबर- मधेपुरा के एक हजार बच्चे कोटा में हैं फंसे, परिजन बोले- वो फोन पर रो रहे हैं
'बेटी कहती है- पापा घर बुला लो'
गोपालगंज के हथुआ अनुमंडल के मीरगंज की कई छात्राएं कोटा में रह कर मेडिकल कि तैयारी करती हैं. उन्हीं में से एक छात्रा पूजा कुमारी के पिता से ईटीवी भारत ने बात की. पेशे से मिस्त्री रमेश प्रसाद ने बताया कि हॉस्टल से सभी छात्रांए अपने अपने घर चली गईं, क्योंकि वो एमपी और यूपी की थीं. लेकिन बेटी कोटा में फंसी हुई हैं. पूजा रोज फोन कर कहती हैं 'पापा घर बुला लो'. लेकिन हम यहां से कुछ भी नही कर सकते हैं.'
पढ़ें पूरी खबर- 'कोटा में भूख से तड़प रहे हमारे बच्चे, मदद करे सरकार नही तो लाने का दे पास'
'...तो मैं आत्महत्या कर लूंगा'
पूर्वी चंपारण के बच्चे भी कोटा में फंसे हुए हैं. एक बच्चे के पिता अभिभावक अनिल केशरीवाल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद संजय जयसवाल सभी से संपर्क साधा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. जिलाधिकारी से भी बात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यदि मेरे लड़के को कुछ हो जाता है, वह किसी डिप्रेशन का शिकार हो जाता है तो इसकी पूरी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी और मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाऊंगा.
- इसी तरह राज्य के दूसरे जिलों से अभिभावक लगातार सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं. छात्रों के साथ-साथ अभिभावक भी डिप्रेशन में आ रहे हैं.
क्या है नीतीश सरकार का स्टैंड
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सरकार ने बसे भेज कोटा में फंसे अपने बच्चों की घर वापसी करा ली. वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की बात करते हुए कहा कि सभी को वहीं सरकारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. नीतीश सरकार के इस स्टैंड पर कई उनकी बात को सही ठहरा रहे हैं. वहीं, इस मामले पर राजनीतिक गर्मागर्मी भी तेज हो गई है.
अपनी बेटी को कोटा से ले आये बीजेपी MLA
सीएम नीतीश की अपील के बाद ही नवादा के हिसुआ विधानसभा से बीजेपी विधायक अनिल सिंह कोटा में फंसी अपनी बेटी को लेकर पटना चले आए. उन्होंने बकायदा परमिट जारी करवा ऐसा किया. ईटीवी भारत से बात करते हुए अनिल ने कहा कि वो एक जनप्रतिनिधि के साथ-साथ एक पिता भी हैं. उनकी बेटी कोटा में फंसी थी और मुसीबत में थी. उन्होंने किसी प्रकार का उल्लंघन नहीं किया है.इनके परिजनों का क्या?
बीजेपी विधायक के इस बयान पर अगर गौर किया जाए तो उन्होंने भी नीतीश कुमार को बताया कि वास्तव में बिहार के तमाम माता पिता भी दर्द से तड़प रहे हैं. लेकिन पूर्वी चंपारण के अनिल केशरीवाल जैसे तमाम परिजनों ने जब प्रशासन से कोटा जाने और खुद ही बच्चों को लाने की गुहार लगाई तो उन्हें पास मुहैया नहीं कराया जा रहा. घरों में कैद परिजन कोटा में फंसे अपने बच्चों के लिए ईश्वर से सलामती की दुआ और प्रदेश के मुखिया से मदद की गुहार लगा रहे हैं. देखना होगा कि नीतीश सरकार इन बच्चों के दर्द पर आगे क्या करती है.