पटना: मसौढ़ी में पैक्स चुनाव और पंचायत को लेकर नामांकन मंगलवार को संपन्न हो गया है. 6 अध्यक्ष पद पर कुल 32 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है. वहीं, बारा एवं चरमा पंचायत का नामांकन संपन्न हो गया है. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल मिलाकर 45 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
पंचायत से आए प्रत्याशी ने किया विरोध
गौरतलब है कि नामांकन कराने आए बारा पंचायत के प्रत्याशी सहजानंद शर्मा ने 2 बूथों का दूसरे गांव में चले जाने का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार और प्रशासन के लोगों से मिलकर बारा पंचायत के 2 बूथों को अपने गांव में ले गए हैं. कोरोना को लेकर बुथों को संख्या के अनुसार अलग-अलग किया गया था.
पढ़ें: शताब्दी वर्ष के लिए सजने लगा बिहार विधानसभा, 7 फरवरी को 100 साल हो रहा पूरा
नामांकन पर्चा दाखिल संपन्न
चुनाव आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार बीते 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक उम्मीदवारों को नामांकन पर्चा दाखिल कराना था. जो आज संपन्न हो गया है. आगामी 3 और 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 6 फरवरी को अपना नामांकन पत्र वापस ले पाएंगे और उसी दिन उम्मीदवार को चिह्मि आवंटित किया जाएगा.
चुनाव की तैयारी इस प्रकार
बता दें कि आगामी 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से 4:30 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 17 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी. पैक्स चुनाव में सदस्य प्रत्याशी और मतदाता होते हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का वक्त सुबह 7:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया है. बिहार सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव हो रहा है.