पटना: दानापुर में कड़ी सुरक्षा के बीच दो पैक्सों के विभिन्न पदों के लिए चुनाव संपन्न हो गया. बता दें कि 62 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें हेतनपुर से विकास कुमार और लखनीबीघा से संजय विजयी हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: Basant Panchami 2021: शुभ संयोग में करें देवी सरस्वती की पूजा, बरसेगी कृपा
सुबह से शुरू रहा मतदान प्रक्रिया
प्रखंड के दियारा क्षेत्र के हेतनपुर व उपड़वाड की लखनीबिगहा पंचायत में मतदान शुरू हुआ. सुबह में मतदान काफी धीमी गति से चला. हेतनपुर में सुबह से लेकर दोपहर तक इक्का-दुक्का मतदाता ही आते रहे. लखनीबिगहा में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: BJP सांसद की फिसली जुबान, तेजस्वी को 'लालू का ...' कहकर किया संबोधित
जानिए किसे मिला कितना वोट
बता दें कि देर रात आये परिणाम में दियारा स्थित हेतनपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष पद से विकास कुमार निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार शांति देवी को 208 मत से पराजित किया. विकास कुमार को 347 मत मिलें. वहीं लखनीबिगहा से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार निर्वाचित हुए. उन्होंने ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदेश्वर राय को 220 मतों से पराजित किया. संजय कुमार को कुल 328 मत मिलें.