पटना: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी. ऑक्सीजन न मिलने के चलते मरीज बिना इलाज के ही दम तोड़ने को विवश हो गए थे. फिर कभी ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े इसके लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया.
यह भी पढ़ें- तेजी से नहीं हो रहा कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीनेशन, ऐसे जीतेंगे तीसरी लहर से जंग?
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर IGIMS के डायरेक्टर एनआर विश्वास और अधीक्षक मनीष मंडल भी मौजूद रहे. IGIMS में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1 मिनट में 233 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की है. उद्घाटन के साथ ही आईजीआईएमएस के कई वार्डों में इसकी सुविधा उपलब्ध हो गई है. ओटी और आईसीयू में ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई है.
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, "बहुत खुशी की बात है कि आईजीआईएमएस जैसे अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी थी. ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों का इलाज करने में सहायता मिलेगी. हमारी कोशिश है कि बिहार के ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाए. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है."
"यह हमारा संसदीय क्षेत्र है. हमारा दायित्व था कि आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन प्लांट लगे. इससे मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी. लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी. जरूरत के हिसाब से पटना के अन्य जगहों पर भी हम ऐसे प्लांट लगाने की कोशिश करेंगे. फतुहा में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं."- रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद
यह भी पढ़ें- नीतीश के कहने पर बना हूं मंत्री, पार्टी जब कहेगी छोड़ दूंगा पद: RCP सिंह