पटना: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को कहा कि देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता 8 से 10 गुना तक बढ़ाई गई है. युद्ध स्तर पर मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - बक्सर: अश्वनी चौबे ने कोविड केयर सेंटर की ली जानकारी, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
उन्होंने कहा कि बिहार में मुजफ्फरपुर व कटिहार सदर अस्पताल में इसे इंस्टॉल भी कर दिया गया है. इसके साथ ही बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री केयर फण्ड से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया जा रहा है. बिहार के बक्सर के सांसद चौबे ने बिहार में ऑक्सीजन प्लांट एवं इसकी उपलब्धता की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की.
"बिहार के लिए 16,136 ऑक्सीजन सिलेंडर भी आवंटित किया गया है, जिसमें डी टाइप सिलेंडर 2827 एवं बी टाइप 13,309 है. इसके साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का कोटा 16 मई तक बढ़ा कर 1 लाख 50 हजार डोज कर दिया गया है." - अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री
बिहार का रिकवरी रेट करीब 79 फीसदी
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सभी राज्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नियमित तौर पर राज्यों की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बेहतर हो रही है. उन्होंने कहा कि देश का 82 प्रतिशत जबकि बिहार का करीब 79 फीसदी रिकवरी रेट है.
यह भी पढ़ें - बिहार के अस्पतालों में कबाड़ हो रहे वेंटिलेटर, टेक्नीशियन की कमी से टूट रही मरीजों की सांसें
अश्विनी चौबे शुक्रवार को राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा की. इस कार्य में लगे सभी वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मियों की भी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार का जो दिशा निर्देश है, उसका पालन करें और सावधानी बरतें.