पटनाः बिहार सरकार ने लॉकडाउन के बीच सोमवार से राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का निर्णय लिया था. दफ्तर खुलने के साथ ही सरकार ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके तहत पटना स्थित सचिवालय में परिचय पत्र और पास के बिना किसी को एंट्री नहीं दी जा रही है.
बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित
देश में बढ़ते करोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के तहत आज से बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों में काम शुरू हो गया है. सचिवालय कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर बाहरी व्यक्तियों के सचिवालय में प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.
कार्यालयों को किया जा रहा सैनिटाइज
बात दें कि सरकार की जारी गाइडलाइंस के अनुसार सभी कर्मियों की स्क्रीनिंग करने, पहचान पत्र और पास दिखाने के बाद ही एंट्री दी जा रही है. इसके साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है. सभी कर्मियों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.