पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) की मुलाकात पर जदयू मंत्री श्रवण कुमार (JDU minister Shravan Kumar) ने कहा कि हमारे देश में संभावना बढ़ रही है. हम छत्तीसगढ़ भी गए थे. उत्तर प्रदेश भी गए थे तो वहां के लोगों को बिहार के नेतृत्व खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के नेताओं से बहुत उम्मीद है. हिंदुत्व का मुद्दा नहीं ये कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है.अगर हमारा एजेंडा और बिहार मॉडल किसी को पसंद है तो उनका स्वागत अगर हमारे मॉडल से विभेद रखेंगे तो स्वागत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे आज आएंगे पटना, तेजस्वी यादव से करेंगे मुलाकात
देश में अराजकता कि स्थिति है उससे जनता परेशान है : जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर देश के अंदर महगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और दुराचार के खिलाफ अगर कोई नेता तैयार हो रहा है तो निश्चित रूप से बातचीत की जाएगी. हिंदुत्व का मुद्दा नहीं ये कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है. अगर हमारा एजेंडा और बिहार मॉडल किसी को पसंद है तो उनका स्वागत अगर हमारे मॉडल से विभेद रखेंगे तो स्वागत नहीं होगा.
"लोगों को बिहार के नेतृत्व खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के नेताओं से बहुत उम्मीद है. हिंदुत्व का मुद्दा नहीं ये कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है. अगर हमारा एजेंडा और बिहार मॉडल किसी को पसंद है तो उनका स्वागत अगर हमारे मॉडल से विभेद रखेंगे तो स्वागत नहीं होगा. अगर समय रहेगा तो जरूर समय मिलेगा." - श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
ये भी पढ़ें : पंचायती राज मंत्री को श्रवण कुमार की सलाह, हर मंत्री को अपने विभाग की समीक्षा करनी चाहिए