ETV Bharat / state

उड़ीसा की उच्चस्तरीय टीम पहुंची, पथ निर्माण विभाग के कंट्रोल एवं कमांड सेंटर को देखा - ETV bharat news

Patna News पथ निर्माण विभाग के कंट्रोलर एवं कमांड सेंटर विश्वेशरैया भवन के 7वें तल पर स्थापित किया गया है. पिछले साल जुलाई से ही यह काम कर रहा है. दूसरे राज्यों की टीम भी इसे आकर देख रही है और इसकी सराहना भी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.. (road construction department)

उड़ीसा की उच्चस्तरीय टीम
उड़ीसा की उच्चस्तरीय टीम
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 11:06 PM IST

पटना: बिहार के कंट्रोल एवं कमांड सेंटर (Control and Command Center of Bihar) को देखने उड़ीसा की उच्च स्तरीय टीम बिहार दौरे पर है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ भी उड़ीसा की टीम की बातचीत हुई और पूरी जानकारी प्राप्त की. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उड़ीसा की टीम से उनका ओपिनियन जाना और इस सिस्टम को अपनाने पर बिहार से मदद का आश्वासन भी दिया. पथ निर्माण विभाग के कंट्रोलर एवं कमांड सेंटर विश्वेशरैया भवन के 7वें तल पर स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: चंदा के नाम पर रंगदारी मांगना पड़ा भारी, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

विश्वेशरैया भवन के 7वें तल पर है कमांड सेंटर : बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से एमडीआर एवं राज्य के उच्च पथों के संधारण और निरीक्षण का रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्टिंग के लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर विश्वेशरैया भवन के 7वें तल पर तैयार किया गया है. पिछले साल जुलाई से ही यह काम कर रहा है. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उड़ीसा की टीम से उनका ओपिनियन जाना और इस सिस्टम को अपनाने पर बिहार से मदद का आश्वासन भी दिया.

रियल टाइम मॉनिटरिंग : क्षेत्रीय अभियंता पथों के डिफेक्ट को फोटोग्राफ सहित मोबाइल ऐप के माध्यम से raise करते हैं और इसका नोटिफिकेशन ठेकेदार के साथ संबंधित अभियंताओं को भी जाता है. टीम कंट्रोल एंड कमांड सेंटर रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है. इसके लिए ठेकेदार द्वारा डिफेक्ट्स का कंप्लायंस अपलोड किए जाने के उपरांत पदाधिकारी भी इसे वेरीफाई कर फोटोग्राफ सहित क्लोज करते हैं.

ये अधिकारी थे मौजूद: मुख्यालय स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में पथ के एक्चुअल स्थिति की समीक्षा की जाती है. क्षेत्रीय अभियंताओं के मैंडेटरी विजिट की समीक्षा एवं परफॉर्मेंस रेटिंग भी इसके माध्यम से की जाती है. उड़ीसा की टीम में एके प्रधान स्पेशल सेक्रेट्री आरडी डिपार्टमेंट प्रदीप कुमार सामल, ईआईसी आरडब्ल्यू डिपार्टमेंट और देवा कुमार त्रिपाठी सिस्टम एनालिस्ट आरडी बीबीएसआर डिपार्टमेंट शामिल थे. पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारी और अभियंता इस मौके पर मौजूद थे.

पटना: बिहार के कंट्रोल एवं कमांड सेंटर (Control and Command Center of Bihar) को देखने उड़ीसा की उच्च स्तरीय टीम बिहार दौरे पर है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ भी उड़ीसा की टीम की बातचीत हुई और पूरी जानकारी प्राप्त की. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उड़ीसा की टीम से उनका ओपिनियन जाना और इस सिस्टम को अपनाने पर बिहार से मदद का आश्वासन भी दिया. पथ निर्माण विभाग के कंट्रोलर एवं कमांड सेंटर विश्वेशरैया भवन के 7वें तल पर स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: चंदा के नाम पर रंगदारी मांगना पड़ा भारी, दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

विश्वेशरैया भवन के 7वें तल पर है कमांड सेंटर : बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से एमडीआर एवं राज्य के उच्च पथों के संधारण और निरीक्षण का रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्टिंग के लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर विश्वेशरैया भवन के 7वें तल पर तैयार किया गया है. पिछले साल जुलाई से ही यह काम कर रहा है. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उड़ीसा की टीम से उनका ओपिनियन जाना और इस सिस्टम को अपनाने पर बिहार से मदद का आश्वासन भी दिया.

रियल टाइम मॉनिटरिंग : क्षेत्रीय अभियंता पथों के डिफेक्ट को फोटोग्राफ सहित मोबाइल ऐप के माध्यम से raise करते हैं और इसका नोटिफिकेशन ठेकेदार के साथ संबंधित अभियंताओं को भी जाता है. टीम कंट्रोल एंड कमांड सेंटर रियल टाइम मॉनिटरिंग करता है. इसके लिए ठेकेदार द्वारा डिफेक्ट्स का कंप्लायंस अपलोड किए जाने के उपरांत पदाधिकारी भी इसे वेरीफाई कर फोटोग्राफ सहित क्लोज करते हैं.

ये अधिकारी थे मौजूद: मुख्यालय स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में पथ के एक्चुअल स्थिति की समीक्षा की जाती है. क्षेत्रीय अभियंताओं के मैंडेटरी विजिट की समीक्षा एवं परफॉर्मेंस रेटिंग भी इसके माध्यम से की जाती है. उड़ीसा की टीम में एके प्रधान स्पेशल सेक्रेट्री आरडी डिपार्टमेंट प्रदीप कुमार सामल, ईआईसी आरडब्ल्यू डिपार्टमेंट और देवा कुमार त्रिपाठी सिस्टम एनालिस्ट आरडी बीबीएसआर डिपार्टमेंट शामिल थे. पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारी और अभियंता इस मौके पर मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.