ETV Bharat / state

पटना: जल-जीवन हरियाली मिशन वर्कशॉप का आयोजन, 1 लाख तालाब होंगे अतिक्रमण मुक्त

कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में भू जल संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस संबंध में अक्टूबर महीने से कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी जाएगी.

वर्कशॉप
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:16 PM IST

पटना: राज्य सरकार ने तकरीबन 1 लाख तालाबों को पुनर्जीवित करने का फैसला लिया है. इसके लिए राज्य के सभी डीएम को निर्देश जारी कर दिया गया है. जिसको पूरा करने का लक्ष्य 31 दिसंबर तक रखा गया है. साथ ही अतिक्रमण कार्रवाई को मॉनिटरिंग करने के लिए जल-जीवन हरियाली मिशन का गठन किया जायेगा.

2 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में जल-जीवन हरियाली मिशन से संबंधित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जहां जल पुरुष राजेंद्र सिंह सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में भू जल संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस संबंध में अक्टूबर महीने से कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 अक्टूबर को करेंगे. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में राज्य के सभी डीएम और एसपी को निर्देश जारी कर दिया है.

तालाबों को किया जा रहा पुनर्जीवित

मुख्यमंत्री ने की थी बैठक
जल-जीवन हरियाली योजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने सभी से सुझाव लिए थे. वर्कशॉप में लघु जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण वन विभाग, पीएचडी, ग्रामीण विकास विभाग सहित तकरीबन 20 विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

पटना: राज्य सरकार ने तकरीबन 1 लाख तालाबों को पुनर्जीवित करने का फैसला लिया है. इसके लिए राज्य के सभी डीएम को निर्देश जारी कर दिया गया है. जिसको पूरा करने का लक्ष्य 31 दिसंबर तक रखा गया है. साथ ही अतिक्रमण कार्रवाई को मॉनिटरिंग करने के लिए जल-जीवन हरियाली मिशन का गठन किया जायेगा.

2 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में जल-जीवन हरियाली मिशन से संबंधित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जहां जल पुरुष राजेंद्र सिंह सहित कई विशेषज्ञ मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में भू जल संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस संबंध में अक्टूबर महीने से कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 अक्टूबर को करेंगे. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में राज्य के सभी डीएम और एसपी को निर्देश जारी कर दिया है.

तालाबों को किया जा रहा पुनर्जीवित

मुख्यमंत्री ने की थी बैठक
जल-जीवन हरियाली योजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने सभी से सुझाव लिए थे. वर्कशॉप में लघु जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण वन विभाग, पीएचडी, ग्रामीण विकास विभाग सहित तकरीबन 20 विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Intro:राज्य में तकरीबन 3.50 लाख और 1 लाख तालाबों को सरकार पुनर्जीवित करेगी। इसके लिए राज्य के सभी डीएम को निर्देश जारी कर दिया गया है। इन तालाबों और कुओं पर अतिक्रमण को भी खाली कराया जाएगा। इसका लक्ष्य 31 दिसंबर तक रखा गया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में राज्य के सभी डीएम और एसपी को निर्देश जारी कर दिया है। अतिक्रमण कार्यवाही को मॉनिटरिंग करने के लिए जल - जीवन -हरियाली मिशन का गठन किया जायेगा।


Body:मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली मिशन से संबंधित एक वर्कशॉप का आयोजन हुआ। वर्कशॉप में जल पुरुष राजेंद्र सिंह सहित कई विशेषज्ञ मौजूद थे। और सब के बारे में मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में भू जल संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस संबंध में अक्टूबर माह से राज्य भर में कार्यवाही तेज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 अक्टूबर को करेंगे।


Conclusion:जल - जीवन -हरियाली योजना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी के सुझाव लिये थे। वर्कशॉप में लघु जल संसाधन विभाग , स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज विभाग, पर्यावरण वन विभाग, पीएचडी , ग्रामीण विकास विभाग सहित तकरीबन 20 विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.