पटना: राजधानी के तारामंडल सभागार में 10 दिनों के सिल्क एक्सपो का आयोजन चल रहा है. इस आयोजन के माध्यम से बिहार के सिल्क उत्पादों को विशेष तौर पर बढ़ावा दिया जा रहा है. लोगों का आकर्षण भागलपुरी सिल्क के प्रति ज्यादा देखने को मिल रहा है.
महिलाओं को खूब भा रहा है भागलपुरी सिल्क
तारामंडल में लगी सिल्क एक्सपो में भागलपुरी सिल्क की 3000 से लेकर 40 हजार तक की रेंज में साड़ियां कपड़े और दुपट्टे मौजूद हैं. भागलपुरी सिल्क साड़ियों पर मधुबनी पेंटिंग लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. भागलपुरी सिल्क के सलवार सूट के भी कपड़े एक्सपो में मौजूद हैं. जिसे लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं. भागलपुरी सिल्क में अलग-अलग प्रकार की पेंटिंग और कढ़ाई महिलाओं को खूब लुभा रहे हैं.
नए-नए डिजाइन की डिमांड करते हैं ग्राहक
सिल्क एक्सपो में भागलपुरी सिल्क की प्रदर्शनी लगाए युवक अभय कुमार ने बताया कि भागलपुरी सिल्क पर सभी कढ़ाई और क्रिएटिविटी कारीगर के हाथ से की जाती है. किसी प्रकार की कोई मशीन या तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से उन्हें फायदा होता है. लोग यहां प्रोडक्ट्स को देखते हैं और डिमांड भी करते हैं. कारीगर ग्राहकों की डिमांड को पूरी करने के लिए दिन रात काम में लगे रहते हैं.