पटना: पीएमसीएच में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने खबर चलाई थी कि पीएमसीएच के ऑर्थो आईसीयू में एडमिट मोतिहारी के मरीज की सर्जरी में देरी के कारण मौत हो गई थी. मरीज अस्पताल में 65 दिनों से एडमिट था और सर्जरी के लिए लगातार डेट एक्सटेंड होती गई. ऐसे में मरीज की मौत हो गई. ईटीवी के इस खबर का असर ये हुआ कि अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले के अब जांच के आदेश दे दिए हैं.
''कुछ दिनों से ये मामले सामने आए हैं कि ऑर्थो आईसीयू में सर्जरी में देरी हो रही है. नए अधीक्षक ने अभी कार्यभार संभाला है और इस मामले की जांच की जाएगी. ऑपरेशन में हो रही देरी की समस्या को दूर करने को लेकर एक बैठक भी हुई है''- डॉ. विद्यापति चौधरी, पीएमसीएच के प्राचार्य
ये भी पढ़ें- लापरवाही! इलाज के अभाव में PMCH में मरीज की मौत, 3 महीने से था एडमिट
बता दें कि मरीज के बेटे रामप्रवेश ने ईटीवी को बताया था कि कई बार ओटी में से लौटा दिया गया और ऑपरेशन में देरी होती चली गई गया ऐसे में उनके पिता की तबीयत बिगड़ती चली गई और शनिवार देर शाम मौत भी हो गई. इसके साथ ही ईटीवी ने यह भी दिखाया था कि ऑर्थो आईसीयू में कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जो कई दिनों से एडमिट है और जिस दिन उनका ऑपरेशन होना है उस दिन भी उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है. ऑपरेशन में देरी के कारण मरीज की हालत बिगड़ रही है.