ETV Bharat / state

मानसून सत्र का आखिरी दिन: BJP के सवाल पर विपक्ष ने किया हंगामा - भोला यादव

मानसून सत्र का आखिरी दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ गया. विपक्ष ने विधानसभा को अंदर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

बीजेपी के सवाल पर विपक्ष ने किया हंगामा
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 5:09 PM IST

पटना: विधानसभा के आखिरी दिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दरअसल विपक्ष केंद्र और राज्य सरकार पर बाढ़ पीड़ितों को मदद नहीं पहुंचाने की आरोप लगा रहा था. इसके जवाब में बीजेपी ने भी विपक्ष पर निशाना साधा. आरजेडी से सवाल पूछते हुए बीजेपी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहां गायब हैं, वो बाढ़ पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं गएं? जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और विधानसभा अध्यक्ष को सदन स्थगित करना पड़ा.

दरअसल, राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन में मौजूद मुख्यमंत्री से पूछा कि आज सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन है इसलिए सभी सदस्य ये जानना चाहते हैं कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए क्या कर रही है. और केंद्र से क्या मदद मिल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

विपक्ष के सवाल का सीएम ने दिया जवाब
इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद पहुंचा रही है. हमने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और जाकर भी देखा. अधिकारियों से भी स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है. जिसके बाद अधिकारियों ने हवाई सर्वेक्षण भी किया. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई उपाय किए गए हैं. कई जगह कम्युनिटी किचन और रिलीफ केंद्र बनाए गए हैं. सड़कों की मरम्मत की जा रही है. बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6000 की राशि भी दी जा रही है.

'केंद्र को भेजा जाएगा मेमोरेंडम'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक केंद्र से मदद की बात है तो एनडीआरएफ की टीम पहले से काम कर रही है. जहां तक आर्थिक मदद की बात है तो बिहार सरकार की तरफ से जो भी क्षति है उसका आकलन कर एक मेमोरेंडम भेजा जाएगा. उसी के आधार पर केंद्रीय टीम यहां आएगी और केंद्र सरकार को जो देना है देगी. लेकिन अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बार-बार जिक्र किया कि केंद्र से कुछ भी बिहार को मदद नहीं मिला है.

बीजेपी के सवाल पर विपक्ष ने किया हंगामा
इस पर बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार तो इतना भी कर रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो बाढ़ पीड़ितों से मिलने तक नहीं गए. इसपर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

भोला यादव ने दी सफाई
मामले पर आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है. वहीं, दक्षिण बिहार सुखाड़ की चपेट में है. ऐसे में केंद्र सरकार को यहां भी स्पेशल पैकेज देना चाहिए. इसकी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर हमलोगों ने हंगामा किया.

सदन की कार्यवाही स्थगित
मानसून सत्र के अंतिम दिन भी नेता प्रतिपक्ष सदन की कार्यवाही में भाग लेने नहीं पहुंचे. बीजेपी के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है. हालांकि प्रश्नकाल जरूर शांतिपूर्वक चला. लेकिन उसके बाद न तो शून्य काल चला और ना ही ध्यानाकर्षण का उत्तर दिया गया.

पटना: विधानसभा के आखिरी दिन विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. दरअसल विपक्ष केंद्र और राज्य सरकार पर बाढ़ पीड़ितों को मदद नहीं पहुंचाने की आरोप लगा रहा था. इसके जवाब में बीजेपी ने भी विपक्ष पर निशाना साधा. आरजेडी से सवाल पूछते हुए बीजेपी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष कहां गायब हैं, वो बाढ़ पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं गएं? जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और विधानसभा अध्यक्ष को सदन स्थगित करना पड़ा.

दरअसल, राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सदन में मौजूद मुख्यमंत्री से पूछा कि आज सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन है इसलिए सभी सदस्य ये जानना चाहते हैं कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए क्या कर रही है. और केंद्र से क्या मदद मिल रहा है.

पेश है रिपोर्ट

विपक्ष के सवाल का सीएम ने दिया जवाब
इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद पहुंचा रही है. हमने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और जाकर भी देखा. अधिकारियों से भी स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा गया है. जिसके बाद अधिकारियों ने हवाई सर्वेक्षण भी किया. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई उपाय किए गए हैं. कई जगह कम्युनिटी किचन और रिलीफ केंद्र बनाए गए हैं. सड़कों की मरम्मत की जा रही है. बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6000 की राशि भी दी जा रही है.

'केंद्र को भेजा जाएगा मेमोरेंडम'
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक केंद्र से मदद की बात है तो एनडीआरएफ की टीम पहले से काम कर रही है. जहां तक आर्थिक मदद की बात है तो बिहार सरकार की तरफ से जो भी क्षति है उसका आकलन कर एक मेमोरेंडम भेजा जाएगा. उसी के आधार पर केंद्रीय टीम यहां आएगी और केंद्र सरकार को जो देना है देगी. लेकिन अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बार-बार जिक्र किया कि केंद्र से कुछ भी बिहार को मदद नहीं मिला है.

बीजेपी के सवाल पर विपक्ष ने किया हंगामा
इस पर बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार तो इतना भी कर रही है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तो बाढ़ पीड़ितों से मिलने तक नहीं गए. इसपर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

भोला यादव ने दी सफाई
मामले पर आरजेडी विधायक भोला यादव ने कहा कि उत्तर बिहार बाढ़ की चपेट में है. वहीं, दक्षिण बिहार सुखाड़ की चपेट में है. ऐसे में केंद्र सरकार को यहां भी स्पेशल पैकेज देना चाहिए. इसकी मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसी मांग को लेकर हमलोगों ने हंगामा किया.

सदन की कार्यवाही स्थगित
मानसून सत्र के अंतिम दिन भी नेता प्रतिपक्ष सदन की कार्यवाही में भाग लेने नहीं पहुंचे. बीजेपी के लिए यह एक बड़ा मुद्दा है. हालांकि प्रश्नकाल जरूर शांतिपूर्वक चला. लेकिन उसके बाद न तो शून्य काल चला और ना ही ध्यानाकर्षण का उत्तर दिया गया.

Intro:पटना-- बाढ़ के मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से सदन में अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस सवाल पर जवाब दिया कि केंद्र सरकार क्या मदद कर रही है और बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए क्या क्या कर रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी बिहार सरकार अपने खजाने से बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचा रही है जहां तक केंद्र से मदद की बात है तो बिहार सरकार मेमोरेण्डम भेजेगी और उसी के आधार पर केंद्रीय टीम आकर जो भी देना है देखे गी। इसके बाद ही आरजेडी के सदस्य की तरफ से बार-बार कहा जाने लगा कि केंद्र ने बाढ़ पर कुछ भी बिहार को नहीं दिया बीजेपी के सदस्य ने कहा कि तेजस्वी यादव कहां है अभी तक बाढ़ पीड़ितों से मिलने तक नहीं गये और हंगामा शुरू हो गया विधानसभा अध्यक्ष को सदन स्थगित करना पड़ा।


Body:प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विधानसभा में बाढ़ के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने कार्य स्थगन दिया था लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उसे अ स्वीकृत कर दिया था राजद के अब्दुल बारी सिद्धकी ने सदन में मौजूद मुख्यमंत्री से पूछा कि क्योंकि आज सदन की कार्यवाही का अंतिम दिन है इसलिए सभी सदस्यों को बताना चाहिए कि सरकार क्या-क्या बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कर रही है और केंद्र से क्या मदद मिल रहा है ।इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद पहुंचा रही है हमने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और जाकर भी देखा और अधिकारियों से भी स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा अधिकारियों ने हवाई सर्वेक्षण भी किया उसके बाद बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कई उपाय किए गए हैं कई जगह कम्युनिटी किचन और रिलीफ केंद्र बनाए गए हैं सड़क की मरम्मत भी की जा रही है बाढ़ पीड़ितों के खाते में 6000 की राशि भी डाली जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा जहां तक केंद्र से मदद की बात है तो एनडीआरएफ की टीम पहले से काम कर रही है और जहां तक आर्थिक मदद की बात है तो बिहार सरकार की तरफ से जो भी क्षति है उसका आकलन कर एक मेमोरंडम भेजा जाएगा उसी के आधार पर केंद्रीय टीम यहां आएगी और केंद्र सरकार को जो देना है देगी लेकिन अब्दुल बारी सिद्धकी ने बार-बार जिक्र किया कि केंद्र से कुछ भी बिहार को मदद नहीं मिला इस पर मिथिलेश तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ पीड़ितों से मिलने तक नहीं गए और फिर हंगामा शुरू हो गया हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी का कहना था कि हमने जब नेता प्रतिपक्ष का जिक्र किया तब आरजेडी के नेताओं को मिर्ची लगने लगा। वहीं राजद के भोला यादव का कहना था कि हम लोग चाहते थे बाढ़ पीड़ितों को विशेष मदद के लिए केंद्र से बिहार को विशेष पैकेज मिले लेकिन मुख्यमंत्री टालमटोल जवाब देकर बच गये ।


Conclusion:मानसून सत्र के अंतिम दिन भी नेता प्रतिपक्ष सदन की कार्यवाही में भाग लेने नहीं पहुंचे बीजेपी के लिए एक बड़ा मुद्दा आज भी बना हालांकि प्रश्नकाल जरूर शांतिपूर्वक चला लेकिन उसके बाद न तो शून्य काल चला और ना ही ध्यान कृष्ण का उत्तर हुआ।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Jul 26, 2019, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.