पटना: जल जीवन हरियाली को लेकर 19 जनवरी को बिहार सरकार पूरे राज्य में मानव श्रंखला बनाने जा रही है. इसको लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. वहीं, विपक्ष सरकार के इस मानव श्रृंखला से दूरी बना लिया है और विपक्ष की ओर से सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.
मानव श्रृंखला में शामिल नहीं होगा आरएलएसपी
जल जीवन हरियाली को लेकर बनने वाले मानव श्रृंखला से आरएलएसपी ने दूरी बना ली है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हमारी पार्टी सरकार की ओर से बनाए जा रहे मानव श्रृंखला के कतार में खड़ी नहीं होगी. वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार आज अपराध और बेरोजगारी से जूझ रहा है. लेकिन नीतीश कुमार अपना चेहरा चमकाने के लिए मानव श्रृंखला के कतार में बिहार की जनता को खड़ा करना चाह रहे हैं. नीतीश कुमार सरकारी पैसे का दुरुपयोग करके चुनावी प्रचार करने में लगे हुए हैं.
हम ने जताया विरोध
सीएम के इस मानव श्रृंखला पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी विरोध जताया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मानव श्रृंखला में पार्टी शामिल होगी या नहीं यह फैसला तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ले सकते हैं. लेकिन इतना तो तय है कि नीतीश कुमार के इस मानव श्रृंखला में कई गड़बड़ियां हैं. इससे पहले भी उन्होंने दो मानव श्रृंखला बनाए हैं पर उसके लिए भी सरकार को काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.
विपक्ष लगा रहा आरोप
बता दें कि आरजेडी ने पहले ही जल जीवन हरियाली को लेकर नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुकी है. वहीं, 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला से अपने आप को दूर रखा है. गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश कुमार 2 मानव श्रृंखला बना चुके हैं. जिसमें विपक्षी दल का भी समर्थन मिला था.