पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से होगी शुरू हुई. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस ने जनवेदना मार्च पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने अराजक रवैया अपनाया है. इधर, आरजेडी ने भी नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया. आरजेडी ने समान कार्य समान वेतन का समर्थन सेवा शर्त लागू करने की मांग की. वहीं वाम विधायकों ने एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर : जगदानंद सिंह होंगे RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष
7 दिनों तक चलेगा सत्र
बता दें कि शुक्रवार से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. इस बार के शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें निर्धारित की गयी हैं. खास बात ये रहेगी कि एके 47 मामले में जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत सिंह भी विधानसभा में मौजूद रहेंगे. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 से 28 नवंबर तक चलेगा.