पटनाः क्वारंटाइन सेंटर में हो रहे हंगामे पर आपदा विभाग के जारी पत्र को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया है. वहीं, जेडीयू के सहयोगी दल बीजेपी ने भी पत्र को लेकर नाराजगी जताई है.
कुव्यवस्था को लेकर हंगामा
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को कहीं भोजन नहीं मिल रहा, तो कहीं बहुत ही खराब भोजन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कुव्यवस्था को लेकर आवाज उठाने को हंगामा नहीं माना जाएगा. लेकिन सरकार अपना चेहरा छुपाने के लिए इस तरह की तुगलकी फरमान जारी कर रही है.
'सरकार निकालेगी कोई रास्ता'
वहीं, सरकार में शामिल सहयोगी दल बीजेपी ने भी इस आदेश पर अपनी नाराजगी जताई है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जो लोग बाहर से वापस लौटे हैं वे सभी अपने हैं. इसलिए आपदा विभाग के पत्र को लेकर हम सरकार से बात करेंगे. सरकार कोई न कोई रास्ता निकालेगी.
आपदा प्रबंधन विभाग का पत्र
बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का भोजन को लेकर हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर यदि हंगामा करेंगे, तो सरकार उनको रेल किराया और अन्य सुविधाएं नहीं देगी.