ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन विभाग के 'फरमान' पर विपक्ष के अलावा सहयोगी दल BJP ने भी जताई नाराजगी

आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी करने को लेकर आरजेडी ने कहा कि कुव्यवस्था को लेकर आवाज उठाने को हंगामा नहीं माना जाएगा.

Patna
Patna
author img

By

Published : May 16, 2020, 6:30 PM IST

पटनाः क्वारंटाइन सेंटर में हो रहे हंगामे पर आपदा विभाग के जारी पत्र को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया है. वहीं, जेडीयू के सहयोगी दल बीजेपी ने भी पत्र को लेकर नाराजगी जताई है.

कुव्यवस्था को लेकर हंगामा
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को कहीं भोजन नहीं मिल रहा, तो कहीं बहुत ही खराब भोजन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कुव्यवस्था को लेकर आवाज उठाने को हंगामा नहीं माना जाएगा. लेकिन सरकार अपना चेहरा छुपाने के लिए इस तरह की तुगलकी फरमान जारी कर रही है.

Patna
आपदा प्रबंधन विभाग का पत्र

'सरकार निकालेगी कोई रास्ता'
वहीं, सरकार में शामिल सहयोगी दल बीजेपी ने भी इस आदेश पर अपनी नाराजगी जताई है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जो लोग बाहर से वापस लौटे हैं वे सभी अपने हैं. इसलिए आपदा विभाग के पत्र को लेकर हम सरकार से बात करेंगे. सरकार कोई न कोई रास्ता निकालेगी.

देखें रिपोर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग का पत्र
बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का भोजन को लेकर हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर यदि हंगामा करेंगे, तो सरकार उनको रेल किराया और अन्य सुविधाएं नहीं देगी.

पटनाः क्वारंटाइन सेंटर में हो रहे हंगामे पर आपदा विभाग के जारी पत्र को लेकर सियासत तेज हो गई है. विपक्ष ने सरकार पर हमला करते हुए इसे तुगलकी फरमान बताया है. वहीं, जेडीयू के सहयोगी दल बीजेपी ने भी पत्र को लेकर नाराजगी जताई है.

कुव्यवस्था को लेकर हंगामा
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को कहीं भोजन नहीं मिल रहा, तो कहीं बहुत ही खराब भोजन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कुव्यवस्था को लेकर आवाज उठाने को हंगामा नहीं माना जाएगा. लेकिन सरकार अपना चेहरा छुपाने के लिए इस तरह की तुगलकी फरमान जारी कर रही है.

Patna
आपदा प्रबंधन विभाग का पत्र

'सरकार निकालेगी कोई रास्ता'
वहीं, सरकार में शामिल सहयोगी दल बीजेपी ने भी इस आदेश पर अपनी नाराजगी जताई है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जो लोग बाहर से वापस लौटे हैं वे सभी अपने हैं. इसलिए आपदा विभाग के पत्र को लेकर हम सरकार से बात करेंगे. सरकार कोई न कोई रास्ता निकालेगी.

देखें रिपोर्ट

आपदा प्रबंधन विभाग का पत्र
बता दें कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों का भोजन को लेकर हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूर यदि हंगामा करेंगे, तो सरकार उनको रेल किराया और अन्य सुविधाएं नहीं देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.