पटना: बिहार विधानमंडल परिसर में स्थित सेंट्रल हॉल में शनिवार को जलवायु परिवर्तन पर एक अहम बैठक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. जिसमें बिहार के सभी विधायक और विधान पार्षदों से जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार साझा करने को कहा गया. बैठक में भाग लेने पहुंचे सभी दलों के नेताओं ने कहा कि बैठक एक अच्छी पहल है, लेकिन इसका नतीजा निकले तभी इसे सही माना जाएगा.
राजद ने क्या कहा
बैठक में राजद का प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक भोला यादव ने कहा कि पहले भी कई बैठकें हुई हैं, लेकिन उनका फलाफल नहीं निकला. यह सरकार की एक अच्छी पहल है, लेकिन जब तक हम सब की बात सुनी नहीं जाती और उस पर कोई फैसला नहीं होता तब तक ऐसे बैठक का कोई मतलब नहीं.
यह एक अच्छी पहल है- अवधेश सिंह
वहीं, कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह ने भी कहा कि यह एक अच्छी पहल है. हम सभी जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार को देखना होगा कि जितने भी प्रोजेक्ट पर्यावरण को लेकर बनाए जा रहे हैं उसमें कोई धांधली न हो.
अरुण सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ
बीजेपी नेता अरुण सिन्हा ने सरकार और नीतीश कुमार की पहल की जमकर तारीफ की. अरुण सिन्हा ने कहा कि सभी दलों ने इस बैठक में हिस्सा लिया है. सरकार हम सब की बात सुनेगी और इस पर कोई निर्णय लेगी, यही हमारी उम्मीद है.