पटना: जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है. लेकिन इस मुद्दे पर बिहार में सियासत अभी भी जारी है. सवाल जेडीयू के स्टैंड पर उठ रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि अनुच्छेद 370, 35a, तीन तलाक और राम मंदिर जैसे विवादित मुद्दे को लेकर जेडीयू लोकसभा चुनाव में अपना स्टैंड क्लियर कर रही थी. लेकिन जब से केंद्र सरकार ने इन विवादित मुद्दों के साथ छेड़छाड़ किया है, जेडीयू ने अपना स्टैंड बदल लिया है.
विपक्ष लगातार नीतीश कुमार के चुप्पी और स्टैंड पर सवाल उठा रहा है. राजद नेता विजय प्रकाश यादव ने कहा कि जदयू की विचारधारा एक ही है. सत्ता के लिए दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर कुर्सी पाना ही जदयू का मकसद होता है. यही उनकी विचारधारा और मूल मंत्र है. एक तरफ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह भारत सरकार के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी का स्टैंड क्लियर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी इन मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं.
'अपनी चुप्पी तोड़िये नीतीश कुमार'
विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार को इन मुद्दों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिये. देश की जनता जानना चाहती है कि नीतीश जी का क्या स्टैंड है. चूकि चुनाव के समय जदयू का मेनिफेस्टो निकलता था. नीतीश जी धारा 370, 35a, तीन तलाक और राम मंदिर जैसे मुद्दे पर हमेशा बोलते थे. लेकिन जैसे ही केंद्र सरकार ने इन मुद्दों पर संशोधन किया और आर्टिकल 370, 35a को खत्म कर दिया, नीतीश कुमार चुप्पी साध लिए हैं.
RLSP ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
इधर, आरएलएसपी के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने कहा कि जदयू का आर्टिकल 370 और 35a पर यू टर्न से साफ जाहिर होता है कि उनका कोई स्टैंड नहीं है. आरएलएसपी प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू इस पर कुछ बोलना भी नहीं चाहती और चुप रहना भी नहीं चाहती है. इसलिए जदयू को स्टैंड क्लियर कर देना चाहिए कि वो इन मुद्दों को लेकर मजबूती के साथ केंद्र सरकार के पक्ष में खड़े है या फिर विपक्ष के साथ है.
![PATNA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4120073_patnaaaa.jpg)
'वोट बैंक की राजनीति कर रही JDU'
उन्होंने कहा कि जदयू जिस तरह से अपना स्टैंड क्लियर कर रही है इससे जगजाहिर है कि वह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रही है. अभिषेक कुमार ने कहा कि पत्रकारों ने जब सवाल जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह से पूछा था तो वह पत्रकारों पर ही भड़क गए थे. ये साफ दर्शाता है कि जदयू सवालों से भाग रही है.
सवालों के घेरे में नीतीश कुमार
जब से केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35A खत्म किया है तब से बिहार में मात्र एक ही नेता का बयान इस बिल के पक्ष में दिख रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह बिल के पक्ष में चलने की बात कह रहे हैं. लेकिन जदयू इसे अपनी आधिकारिक घोषणा नहीं मानती है. इसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है.