ETV Bharat / state

विधानसभा में हंगामा कर रहे विधायकों को मार्शल ने ऐसे बाहर फेंका, देखें वीडियो

मंगलवार को बिहार विधानसभा में भारी हंगामा हुआ. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक पर चर्चा के दौरान ये बवाल हुआ है. विपक्ष के विधायकों और सुरक्षाबलों में झड़प देखने को मिली. देखें पूरी खबर

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:53 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष को उनके कक्ष में ही रोके रखा. बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा इन विधायकों को हटाया गया. इसके बाद भी हंगामा होता रहा. विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.

तेजस्वी के मौजूदगी में बाहर निकाले गए विधायक

बिहार विधानसभा में मंगलवार को वो हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ. नीतीश सरकार के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में विधानसभा के बाहर से लेकर अंदर तक जो कुछ हुआ उसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिनभर के हंगामे के बाद विधानसभा में पुलिस विधेयक पारित, CM नीतीश ने कहा- यहां हुई चूक

विपक्षी विधायक ने दिया स्पीकर कमरे के सामने धरना
अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा जब सदन की कार्यवाही स्थगित कर अपने कक्ष में बैठे थे, तभी विपक्षी दल के सदस्य उनके कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए. साढ़े चार बजे जब वे कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए जाने की कोशिश की तो उन्हें जाने नहीं दिया गया.

विधायकों को घसीट कर बाहर निकाला गया

सदन में प्रस्ताव पास कराने के दौरान अध्यक्ष की कुर्सी तक विपक्ष के विधायक पहुंच गए और अध्यक्ष के हाथ से विधेयक खींचने की कोशिश की. विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर हाथापाई और मारपीट की नौबत आई.

चैंबर में स्पीकर को बनाया बंधक
विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया. मार्शलों इन विधायकों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे. बाद में अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद विपक्षी सदस्यों को उठा-उठाकर बाहर किया गया.

वेल से बाहर निकाले गए एमएलए

यह भी पढ़ें: धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

राजद विधायक धक्का मुक्की में बेहोश
इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे. धक्का-मुक्की के बीच मारपीट होने लगी और मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए. कई अन्य आरजेडी विधायकों को भी चोटें भी आईं.

विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया, "विधायकों को मारा गया. विधायकों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा पैर चलाए गए."

हालांकि, तमाम बवाल के बीच बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक पास हो गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल की अच्छाई गिनाईं.

वेल से सुरक्षाकर्मियों ने विधायकों को निकाला

नीतीश सरकार पुलिस को रंगदार और गुंडा बनाना चाहती है

बोले तेजस्वी- मुझ पर भी जानलेवा हमला हुआ, पूर्व मंत्री को घसीट कर बाहर लाया गया

विधानसभा मार्च के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खूब उत्पात मचाया है. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई. पत्थरबाजी में पुलिस के जवान का सिर फूटा. वहीं लाठचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए.

वेल से बाहर निकाले गए विधायक

'नीतीश जी..आपके इस अमानवीय पुलिसिये हमले की गूंज कल संसद में भी सुनाई देगी...तैयार रहिये'

बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. दरअसल, बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पटना की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्‍त हंगामा किया. उन्‍होंने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया.

'इसकी गुंज कल संसद में सुनाई देगी'
मनोज कुमार झा ने ट्विटर पर लिखा- ''माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूंज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये...नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे.''

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष को उनके कक्ष में ही रोके रखा. बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा इन विधायकों को हटाया गया. इसके बाद भी हंगामा होता रहा. विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.

तेजस्वी के मौजूदगी में बाहर निकाले गए विधायक

बिहार विधानसभा में मंगलवार को वो हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ. नीतीश सरकार के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में विधानसभा के बाहर से लेकर अंदर तक जो कुछ हुआ उसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिनभर के हंगामे के बाद विधानसभा में पुलिस विधेयक पारित, CM नीतीश ने कहा- यहां हुई चूक

विपक्षी विधायक ने दिया स्पीकर कमरे के सामने धरना
अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा जब सदन की कार्यवाही स्थगित कर अपने कक्ष में बैठे थे, तभी विपक्षी दल के सदस्य उनके कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए. साढ़े चार बजे जब वे कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए जाने की कोशिश की तो उन्हें जाने नहीं दिया गया.

विधायकों को घसीट कर बाहर निकाला गया

सदन में प्रस्ताव पास कराने के दौरान अध्यक्ष की कुर्सी तक विपक्ष के विधायक पहुंच गए और अध्यक्ष के हाथ से विधेयक खींचने की कोशिश की. विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर हाथापाई और मारपीट की नौबत आई.

चैंबर में स्पीकर को बनाया बंधक
विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को उनके ही चैंबर में बंधक बना दिया. मार्शलों इन विधायकों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे. बाद में अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद विपक्षी सदस्यों को उठा-उठाकर बाहर किया गया.

वेल से बाहर निकाले गए एमएलए

यह भी पढ़ें: धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

राजद विधायक धक्का मुक्की में बेहोश
इसके बाद एक-एक कर विपक्ष के विधायकों को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालने लगे. धक्का-मुक्की के बीच मारपीट होने लगी और मखदुमपुर से राजद विधायक सतीश कुमार दास बेहोश हो गए. कई अन्य आरजेडी विधायकों को भी चोटें भी आईं.

विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया, "विधायकों को मारा गया. विधायकों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा पैर चलाए गए."

हालांकि, तमाम बवाल के बीच बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक पास हो गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल की अच्छाई गिनाईं.

वेल से सुरक्षाकर्मियों ने विधायकों को निकाला

नीतीश सरकार पुलिस को रंगदार और गुंडा बनाना चाहती है

बोले तेजस्वी- मुझ पर भी जानलेवा हमला हुआ, पूर्व मंत्री को घसीट कर बाहर लाया गया

विधानसभा मार्च के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खूब उत्पात मचाया है. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस और आरजेडी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई. पत्थरबाजी में पुलिस के जवान का सिर फूटा. वहीं लाठचार्ज में कई कार्यकर्ता घायल हुए.

वेल से बाहर निकाले गए विधायक

'नीतीश जी..आपके इस अमानवीय पुलिसिये हमले की गूंज कल संसद में भी सुनाई देगी...तैयार रहिये'

बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. दरअसल, बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पटना की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्‍त हंगामा किया. उन्‍होंने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया.

'इसकी गुंज कल संसद में सुनाई देगी'
मनोज कुमार झा ने ट्विटर पर लिखा- ''माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी..आपके इशारे और इरादे के अनुरूप विधानसभा के अन्दर इस तरह की अमानवीय पुलिसिये हमले की गूंज कल संसद में भी सुनाई देगी. तैयार रहिये...नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी इसे मुकम्मल अंजाम तक ले जाकर आपकी विदाई सुनिश्चित करेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.