ETV Bharat / state

राज्यसभा से इस्तीफों का दौर जारी, क्या विपक्ष विहीन हो जाएगा सदन!

मालूम हो कि मोदी सरकार तीन तलाक और फिर धारा 370 समेत कई मुद्दों पर सुपर स्पीड में फैसले ले रही है. इस बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसदों का इस्तीफा भी जारी है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:01 PM IST

पटना: एक तरफ मोदी सरकार धड़ाधड़ बड़े फैसले ले रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष के सांसद एक के बाद एक करके इस्तीफा दे रहे हैं. राज्यसभा में अब तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कुल चार सांसद इस्तीफा दे चुके हैं. इसको लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमालवर है.

मालूम हो कि मोदी सरकार तीन तलाक और फिर धारा 370 समेत कई मुद्दों पर सुपर स्पीड में फैसले ले रही है. इस बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसदों का इस्तीफा भी जारी है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं, गांधी परिवार के करीबी रहे कांग्रेस सांसद संजय सिंह भी अब बीजेपी के हो चुके हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई सांसद दे चुके हैं इस्तीफा
यह सिलसिला यहीं नहीं थमा है. सोमवार को कांग्रेस के असम से राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने भी इस्तीफा दे दिया. चर्चा है कि कलिता भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ के भी इस्तीफे की खबर सुनने में आ रही हैं.

इन सांसदों ने दिया इस्तीफा:

  • कांग्रेस सांसद भुवनेश्वर कलिता
  • गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस सांसद संजय सिंह
  • समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ
  • समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर

आरजेडी ने लगाया बड़ा आरोप
बिहार में इन सभी सांसदों के इस्तीफे को लेकर चर्चा गरम है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है. देश में जो नेता मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है, वह उनके पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को लगा देते हैं. उस पर इतना दबाव बनाते हैं कि उसे मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ता है. यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है.

patna
शिवानंद तिवारी, राजद

कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की कोशिश
शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार पूरे विपक्ष को ही खत्म कर देना चाहती है. पहले बीजेपी का नारा कांग्रेस मुक्त भारत था. लेकिन, अब धीरे-धीरे यह नारा विपक्ष मुक्त भारत हो गया है.

patna
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी

बीजेपी ने किया पलटवार
पार्टी के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने सफाई दी है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह मोदी सरकार के प्रति लोगों का आकर्षण है. सांसद विकास कार्यों से जुड़ना चाहते हैं. बता दें कि लोकसभा में मोदी सरकार प्रचंड बहुमत में है. लेकिन, राज्यसभा में मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में अगर इसी तरह राज्यसभा के सांसद इस्तीफा देते रहे तो वह वक्त भी दूर नहीं जब राज्यसभा में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत में होगी.

पटना: एक तरफ मोदी सरकार धड़ाधड़ बड़े फैसले ले रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष के सांसद एक के बाद एक करके इस्तीफा दे रहे हैं. राज्यसभा में अब तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कुल चार सांसद इस्तीफा दे चुके हैं. इसको लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमालवर है.

मालूम हो कि मोदी सरकार तीन तलाक और फिर धारा 370 समेत कई मुद्दों पर सुपर स्पीड में फैसले ले रही है. इस बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसदों का इस्तीफा भी जारी है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं, गांधी परिवार के करीबी रहे कांग्रेस सांसद संजय सिंह भी अब बीजेपी के हो चुके हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई सांसद दे चुके हैं इस्तीफा
यह सिलसिला यहीं नहीं थमा है. सोमवार को कांग्रेस के असम से राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने भी इस्तीफा दे दिया. चर्चा है कि कलिता भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ के भी इस्तीफे की खबर सुनने में आ रही हैं.

इन सांसदों ने दिया इस्तीफा:

  • कांग्रेस सांसद भुवनेश्वर कलिता
  • गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस सांसद संजय सिंह
  • समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ
  • समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर

आरजेडी ने लगाया बड़ा आरोप
बिहार में इन सभी सांसदों के इस्तीफे को लेकर चर्चा गरम है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है. देश में जो नेता मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है, वह उनके पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स को लगा देते हैं. उस पर इतना दबाव बनाते हैं कि उसे मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ता है. यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है.

patna
शिवानंद तिवारी, राजद

कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की कोशिश
शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार पूरे विपक्ष को ही खत्म कर देना चाहती है. पहले बीजेपी का नारा कांग्रेस मुक्त भारत था. लेकिन, अब धीरे-धीरे यह नारा विपक्ष मुक्त भारत हो गया है.

patna
प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी

बीजेपी ने किया पलटवार
पार्टी के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने सफाई दी है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह मोदी सरकार के प्रति लोगों का आकर्षण है. सांसद विकास कार्यों से जुड़ना चाहते हैं. बता दें कि लोकसभा में मोदी सरकार प्रचंड बहुमत में है. लेकिन, राज्यसभा में मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं है. ऐसे में अगर इसी तरह राज्यसभा के सांसद इस्तीफा देते रहे तो वह वक्त भी दूर नहीं जब राज्यसभा में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत में होगी.

Intro:एक तरफ मोदी सरकार फुल स्पीड में बड़े फैसले ले रही है दूसरी तरफ विपक्ष के सांसद एक के बाद एक इस्तीफा दे रहे हैं। राज्यसभा में अब तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कुल चार सांसद इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में विपक्ष मोदी सरकार पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। पटना से अमित वर्मा की खास रिपोर्ट।


Body:धारा 370 और तीन तलाक समेत कई मुद्दों पर मोदी सरकार सुपर स्पीड में फैसले ले रही है। इन सबके बीच कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसदों का इस्तीफा भी जारी है। एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर ने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं गांधी परिवार के करीबी रहे कांग्रेस सांसद संजय सिंह भी अब बीजेपी के हो चुके हैं। लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। सोमवार को कांग्रेस के असम से राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता ने भी इस्तीफा दे दिया। चर्चा है कि कलिता भी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ के भी इस्तीफे की खबर है।

किन किन सांसदों ने दिया इस्तीफा-
कांग्रेस सांसद भुवनेश्वर कलिता
गांधी परिवार के करीबी कांग्रेस सांसद संजय सिंह
समाजवादी पार्टी के सांसद संजय सेठ
समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज शेखर और सुरेंद्र नागर


Conclusion:बिहार में इन सभी सांसदों के इस्तीफे को लेकर चर्चा गरम है बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है जो नेता मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है वे उनके पीछे ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स को लगा देते हैं। उस पर इतना दबाव बनाते हैं कि उसे मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ता है। यह लोकतंत्र के लिए कहीं से भी उचित नहीं है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार पूरे विपक्ष को ही खत्म कर देना चाहती है।
इधर बीजेपी नेताओं ने इसे लेकर सफाई दी है। बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह मोदी सरकार के प्रति लोगों का आकर्षण है। सांसद विकास कार्यों से जुड़ना चाहते हैं और जिस तरह तेजी से मोदी सरकार काम कर रही है उनके साथ मिलकर अन्य पार्टियों के सांसद भी चलना चाहते हैं। इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
बता दें कि लोकसभा में मोदी सरकार प्रचंड बहुमत में है लेकिन राज्यसभा में मोदी सरकार के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में अगर इसी तरह राज्यसभा के सांसद इस्तीफा देते रहे तो वह वक्त भी दूर नहीं जब राज्यसभा में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत में होगी।

शिवानंद तिवारी वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय जनता दल
प्रेम रंजन पटेल बीजेपी नेता
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.