पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की मुहिम (CM Nitish Want Opposition Unity) चला रहे हैं. वे जल्द ही उड़ीसा सीएम नवीन पटनायक और पूर्व महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. हम प्रवक्ता विजय यादव ने बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नाश्ता पानी करने के लिए विपक्षी पार्टी के नेताओं से मिलने वाली बात पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity: क्या सिर्फ विपक्षी एकता के लिए ही RJD-JDU ने कर्नाटक चुनाव से बनाई दूरी? बोली BJP- 'ये सब दिखावा'
हम प्रवक्ता का बीजेपी पर पलटवार: हम की ओर से कहा गया कि सीएम नीतीश कुमार बड़े नेता हैं. उन्होंने जिस तरह से बिहार का विकास किया है. इसकी चर्चा देश भर में देखने को मिल रही है. यहीं कारण है कि देश भर की विपक्षी पार्टियों के नेता सीधे सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बातचीत कर रहे हैं.
विपक्षी पार्टी सीएम नीतीश से प्रभावित: हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों से सभी विपक्षी दल के नेता मान भी रहे हैं. आगे कहा कि नीतीश कुमार जो कुछ कह रहे हैं. वह करके सभी को दिखाएंगे. कई विपक्षी नेताओं जैसे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव भी इनकी बातों से प्रभावित हुए हैं. कांग्रेस जैसी पार्टी भी इनके विचार मानने को तैयार हो गई है. इसी तरह से विपक्षी नेताओं के एकसाथ आने का काफिला और भी बढ़ेगा.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों से सभी विपक्षी दल के नेता एकजुट हो रहे हैं. हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सीएम और महागठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. जिस तरह देश भर के विरोधी दल बीजेपी के विरोध में एकजुट हो रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बीजेपी को 100 सीट से कम में ही संतोष करना पड़ेगा"- विजय यादव, प्रवक्ता, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा
बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप: हम नेता विजय यादव ने बीजेपी पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है. देख लीजिए कर्नाटक विधानसभा चुनावी परिणाम आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि जनता बीजेपी के बारे में क्या सोचती है. बीजेपी कभी हिंदुत्व के नाम पर कुछ से कुछ कर रहा है. कर्नाटक के चुनावी प्रचार में बीजेपी ने क्या किया? किस तरह बजरंगवाली की चर्चा की. लेकिन इन सबसे ससे कुछ होनेवाला नहीं है. कर्नाटक में बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी. तब उन्हे असलियत का ज्ञान होगा कि जनता अब उब चुकी है.
हम मजबूती के साथ खड़ा: उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सीएम और महागठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. जिस तरह देश भर के विरोधी दल बीजेपी के विरोध में एकजुट हो रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बीजेपी को 100 सीट से कम में ही संतोष करना पड़ेगा. इसीलिए बीजेपी को बेचैनी सामने आ रही है.