पटना: नीतीश कुमार और आरएसएस के बीच हुई मीटिंग को लेकर विपक्ष ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है. आरजेडी के विधायक शक्ति सिंह यादव ने इस मीटिंग को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने अपनी गद्दी बचाने के लिए आरएसएस के लोगों से मुलाकात की है.
आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि निश्चित तौर पर जो पहले आरएसएस को लेकर क्या-क्या नहीं बोलते थे, आज उसके सामने नतमस्तक हो गए हैं. विधायक का साफ-साफ कहना है कि सीएम नीतीश कुमार सत्ता के लिए किसी से समझौता करने को तैयार हैं. नीतीश कुमार का यह व्यवहार उचित नहीं है.
'सीएम के खिलाफ लोगों में है आक्रोश'
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मंगलवार को मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया गया है. निश्चित तौर पर यह लोगों का आक्रोश है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, वह तरीका गलत था. हम इसका समर्थन नहीं करते हैं.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में CM नीतीश की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए काले झंडे
महागठबंधन की जीत का दावा
आरेजडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने दावा किया कि उपचुनाव में महागठंबधन की जीत होगी. उन्होंने कहा है कि फिलहाल महागठबंधन अपने रास्ते पर चल रहा है. महागठबंधन सामाजिक न्याय का नारा बुलंद कर रहा है.