पटनाः विधान परिषद में सरकार के खिलाफ विपक्ष ने प्याज की माला पहन कर प्रदर्शन और नारेबाजी की. सदन के बाहर विपक्ष के नेता प्याज की हो रही कालाबाजारी का विरोध कर रहे थे.
'प्याज की कालाबाजारी चरम पर है'
विधान परिषद सदस्य सुबोध राय ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता त्रस्त है. प्याज की कालाबाजारी चरम पर है और कीमतें आसमान छू रही हैं. इसीलिए आरजेडी ने इस मुद्दे पर सदन के अंदर कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है.
प्याज की माला पहनकर पहुंचे शिवचंद्र राम
इससे पहले आरजेडी नेता शिवचंद्र राम भी विधानसभा में सरकार को आईना दिखाने के लिए प्याज की माला पहनकर पहुंचे थे. उन्होंने कहा की सस्ती प्याज बिहार में कहीं नहीं मिल रही है. सरकार की तो नीति ही गलत है. सरकार प्याज के मूल्य पर नियंत्रित नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ेंः सदन में नारेबाजी के बाद 2 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
हंगामे के कारण बाधित रहा शीतकालीन सत्र
बता दें कि गुरूवार को शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन है. इस सत्र के दौरान विपक्ष लगातार सरकार को कई मुद्दों पर घेरता रहा है, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही. अहम मुद्दों पर सदन में कोई बहस नहीं हो सकी. बुधवार को भी विधान परिषद में प्याज के बढ़ते दामों को लेकर विपक्षी पार्टियां स्थगन प्रस्ताव देकर सदन से बाहर आ गई.