ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण की टाइमिंग पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- 'देश त्रस्त, BJP मंदिर बनाने में व्यस्त'

मंदिर निर्माण के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने ट्रस्ट के फैसले पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना से त्रस्त है और भारतीय जनता पार्टी के नेता मंदिर बनाने में व्यस्त हैं.

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 9:20 PM IST

राम मंदिर निर्माण के टाइमिंग पर विपक्ष
राम मंदिर निर्माण के टाइमिंग पर विपक्ष

पटना: यूपी के अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण का काम अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा. मंदिर निर्माण की खबर से जहां बिहार बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. वहीं, विपक्ष ने कोरोना संक्रमण काल में मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने की टाइमिंग पर कई सवाल खड़े किये हैं.

देश त्रस्त, भाजपा मंदिर बनाने में व्यस्त- हम पार्टी
मंदिर निर्माण के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने ट्रस्ट के फैसले पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना से त्रस्त है और भारतीय जनता पार्टी के नेता मंदिर और मस्जिद बनाने में व्यस्त है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हम पार्टी के नेता ने कहा कि जो पैसा मंदिर बनाने में खर्च हो रहा है. वह अभी जनता को सुरक्षित रखने के लिए खर्च किया जाना चाहिए था. संक्रमण के कारण लोग बेरोजगार हो चुकें हैं. गरीब भूखे सो रहे हैं. इसलिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा केंद्र सरकार से मांग करती है कि मंदिर-मस्जीद करने से पहले सरकार गरीबों के ऊपर ध्यान दें. उसके बाद हम मंदिर निर्माण का स्वागत करेगें.

विजय यादव, हम प्रवक्ता
विजय यादव, हम प्रवक्ता

'पीएम मोदी ने सुलझाया विवादित मुद्दा'
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भारत के करोड़ों लोगों की इच्छा और आस्था का सवाल रहा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को सालों से उलझाया रखा था. इस मामले के कारण देश में बेवजह संप्रदायिकता का माहौल बना हुआ था. कंग्रेस एक हिस्से को अपने वोट बैंक के रूप में हमेशा से ही उपयोग करती आ रही थी.

निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता
निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

इन सब से पड़े पीएम मोदी ने न सभी विवादित मुद्दों को सुलझा दिया. जिस वजह से न्यायपालिका के माध्यम से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ. कोर्ट के निर्देश पर ट्रस्ट बनाया गया था. ट्रस्ट अब समय-समय पर बैठक करके निर्णय ले रही है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुआ कहा कि जो लोग पहले कहा करते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, उन लोगों को अब शायद तारीख नहीं बताएंगे. अब उनको तारीख का पता चल गया होगा. अब राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा.

5 अगस्त को तय की गई है तारीख
गौरतलब है कि राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख 5 अगस्त को तय की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि ट्रस्ट ने मंदिर के मॉडल में भी बदलाव किया है. अब मुख्य शिखर पर 5 मंडप बनाए जाएगें. इसके आलावे मंदिर की कुल ऊंचाई को भी बढ़ाकर 161 फुट किया जाना है.

पटना: यूपी के अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर निर्माण का काम अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा. मंदिर निर्माण की खबर से जहां बिहार बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. वहीं, विपक्ष ने कोरोना संक्रमण काल में मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने की टाइमिंग पर कई सवाल खड़े किये हैं.

देश त्रस्त, भाजपा मंदिर बनाने में व्यस्त- हम पार्टी
मंदिर निर्माण के टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने ट्रस्ट के फैसले पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश कोरोना से त्रस्त है और भारतीय जनता पार्टी के नेता मंदिर और मस्जिद बनाने में व्यस्त है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हम पार्टी के नेता ने कहा कि जो पैसा मंदिर बनाने में खर्च हो रहा है. वह अभी जनता को सुरक्षित रखने के लिए खर्च किया जाना चाहिए था. संक्रमण के कारण लोग बेरोजगार हो चुकें हैं. गरीब भूखे सो रहे हैं. इसलिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा केंद्र सरकार से मांग करती है कि मंदिर-मस्जीद करने से पहले सरकार गरीबों के ऊपर ध्यान दें. उसके बाद हम मंदिर निर्माण का स्वागत करेगें.

विजय यादव, हम प्रवक्ता
विजय यादव, हम प्रवक्ता

'पीएम मोदी ने सुलझाया विवादित मुद्दा'
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भारत के करोड़ों लोगों की इच्छा और आस्था का सवाल रहा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे को सालों से उलझाया रखा था. इस मामले के कारण देश में बेवजह संप्रदायिकता का माहौल बना हुआ था. कंग्रेस एक हिस्से को अपने वोट बैंक के रूप में हमेशा से ही उपयोग करती आ रही थी.

निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता
निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता

इन सब से पड़े पीएम मोदी ने न सभी विवादित मुद्दों को सुलझा दिया. जिस वजह से न्यायपालिका के माध्यम से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ. कोर्ट के निर्देश पर ट्रस्ट बनाया गया था. ट्रस्ट अब समय-समय पर बैठक करके निर्णय ले रही है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुआ कहा कि जो लोग पहले कहा करते थे कि राम मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे, उन लोगों को अब शायद तारीख नहीं बताएंगे. अब उनको तारीख का पता चल गया होगा. अब राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा.

5 अगस्त को तय की गई है तारीख
गौरतलब है कि राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख 5 अगस्त को तय की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. बता दें कि ट्रस्ट ने मंदिर के मॉडल में भी बदलाव किया है. अब मुख्य शिखर पर 5 मंडप बनाए जाएगें. इसके आलावे मंदिर की कुल ऊंचाई को भी बढ़ाकर 161 फुट किया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.