ETV Bharat / state

कई ट्रेनों का मार्ग बदला, 30 जून तक जानें किस रास्ते चलेगी आपकी ट्रेन

पटना-वाराणसी मंडल (Patna-Varanasi division)में बलिया-औंड़िहार रेल खंड के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है. इसके तहत अभी नॉन इंटर लॉक का काम चल रहा है. इसे देखते हुए पूर्व मध्य रेल से रवाना होने वाली या गुजरने वाली कई गाड़ियों का परिचालन 30 जुलाई तक बदले हुए मार्ग से किया जाएगा.(route of many trains has changed) जानें कौन सी गाड़ी किस रास्ते से जाएगी.

बलिया-औंड़िहार रेल खंड के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के तहत चल रहा नॉन इंटर लॉक का काम
बलिया-औंड़िहार रेल खंड के यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के तहत चल रहा नॉन इंटर लॉक का काम
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 12:43 PM IST

पटना: पटना-वाराणसी मंडल (Patna-Varanasi division) के बलिया-औड़िहार रेल खंड पर स्थित यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के काम के तहत अभी नॉन इंटर लॉक का काम चल रहा है. इसे देखते हुए 30 जुलाई, 2022 तक पूर्व मध्य रेल से रवाना होने वाली या गुजरने वाली कई गाड़ियों के परिचालन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है (route of many trains has changed). नीचे लिखे इन ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-हाईटेक हैं पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के कोच, प्लेन की तरह है टॉयलेट सिस्टम... जानें क्या-क्या है खास


1. गोंदिया से 25, 27, 28 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

2. बरौनी से 26 से 31 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

3. आनन्द विहार टर्मिनस से 26 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

4. रक्सौल से 27 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

5. डा.अम्बेडकर नगर से 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25, 26 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

7. नई दिल्ली से 30 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

8. नई दिल्ली से 25, 26 एवं 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

9. नई दिल्ली से 31 जुलाई, 2022 को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

10. बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

11. आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

12. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

13. रक्सौल से 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

ये भी पढ़ें :- दैनिक रेल यात्रियों को यात्रा करने में हो रही परेशानी, ट्रेनों का किराया बढ़ा लेकिन परेशानी जस की तस

पटना: पटना-वाराणसी मंडल (Patna-Varanasi division) के बलिया-औड़िहार रेल खंड पर स्थित यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के काम के तहत अभी नॉन इंटर लॉक का काम चल रहा है. इसे देखते हुए 30 जुलाई, 2022 तक पूर्व मध्य रेल से रवाना होने वाली या गुजरने वाली कई गाड़ियों के परिचालन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है (route of many trains has changed). नीचे लिखे इन ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :-हाईटेक हैं पटना-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस के कोच, प्लेन की तरह है टॉयलेट सिस्टम... जानें क्या-क्या है खास


1. गोंदिया से 25, 27, 28 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

2. बरौनी से 26 से 31 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

3. आनन्द विहार टर्मिनस से 26 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

4. रक्सौल से 27 एवं 29 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

5. डा.अम्बेडकर नगर से 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25, 26 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

7. नई दिल्ली से 30 जुलाई, 2022 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

8. नई दिल्ली से 25, 26 एवं 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

9. नई दिल्ली से 31 जुलाई, 2022 को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

10. बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

11. आनन्द विहार टर्मिनस से 27 जुलाई, 2022 को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

12. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

13. रक्सौल से 30 जुलाई, 2022 को चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

ये भी पढ़ें :- दैनिक रेल यात्रियों को यात्रा करने में हो रही परेशानी, ट्रेनों का किराया बढ़ा लेकिन परेशानी जस की तस

Last Updated : Jul 26, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.